विधायक काश्यप द्वारा नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष लाला बाई का किया स्वागत…

0

News By – नीरज बरमेचा 

रतलाम, २९ जुलाई। जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में निर्वाचित होने के बाद लाला बाई-शंभुलालजी ने विधायक चेतन्य काश्यप के जनसम्पर्क कार्यालय पहुंचकर आशीर्वाद लिया। काश्यप ने नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष का स्वागत कर उन्हें शुभकामनाएं दी। इस दौरान नवनिर्वाचित महापौर प्रहलाद पटेल भी उपस्थित रहे। विधायक काश्यप के जनसम्पर्क कार्यालय पर नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष एवं सभी सदस्यों का मुंह मीठा कराया गया। 

भाजपा ने निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण जिला पंचायत निर्वाचन सम्पन्न होने पर जताया आभार

रतलाम, २९ जुलाई। भारतीय जनता पार्टी ने जिला पंचायत, जनपद पंचायत एवं समस्त पंचायतों के चुनाव शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष रूप से सम्पन्न होने पर आभार जताया है। जिले में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान एवं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा के नेतृत्व में भाजपा ने जिला पंचायत एवं जनपद पंचायतों सहित ग्राम पंचायतों में सफलता अर्जित की है।

जिला भाजपा अध्यक्ष राजेन्द्रसिंह लुनेरा ने बताया कि सांसद गुमानसिंह डामोर, सुधीर गुप्ता, अनिल फिरोजिया, विधायक चेतन्य काश्यप, डॉ. राजेन्द्र पाण्डेय, दिलीप मकवाना, पूर्व विधायक जितेन्द्र गेहलोत, संगीता चारेल के मार्गदर्शन में पार्टी स्तर पर चुनाव प्रक्रिया सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई। जिले के पंचायत चुनाव प्रभारी ईश्वरलाल पाटीदार, पर्यवेक्षक एवं राज्य कौशल विकास एवं रोजगार निर्माण बोर्ड के उपाध्यक्ष (राज्यमंत्री दर्जा) नरेन्द्र बिरथरे की भूमिका भी चुनाव में महत्वपूर्ण रही। लुनेरा एवं जिला महामंत्री प्रदीप उपाध्याय, निर्मल कटारिया, संगीता चारेल आदि सभी पदाधिकारियों ने पार्टी नेतृत्व को सफलता पर बधाई देते हुए शांतिपूर्ण तरीके से निष्पक्ष एवं पारदर्शी प्रक्रिया द्वारा चुनाव सम्पन्न करने पर जिला एवं पुलिस प्रशासन का आभार जताया है। यह जानकारी जिला मीडिया प्रभारी अरूण त्रिपाठी ने दी। 


रतलामी फीवर के लिए हमें व्हाट्सएप पर ज्वाइन करे…

https://chat.whatsapp.com/I3cXSVVXvVF8Xo4OHT2A9t

न्यूज़ इंडिया 365 – खबरों का रतलामी फीवर के व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने और महत्वपूर्ण समाचारो के साथ अपने को अपडेट रखने के लिए, ऊपर दी गयी लिंक पर क्लिक करे|