News By – नीरज बरमेचा
रतलाम 23 अगस्त 2022/ रतलाम जिला पंचायत की स्थाई समितियों का गठन किया गया। इसके लिए जिला पंचायत में समितियों के सभापति तथा सदस्यों का निर्वाचन बुधवार को संपन्न हुआ। निर्वाचन कार्यक्रम के सभापति अपर कलेक्टर एम-एल- आर्य थे। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जमुना भिड़े एवं ग्रामीण तहसीलदार गोपाल सोनी भी उपस्थित थी।
स्थाई समितियों के गठन के तहत जिला पंचायत की कृषि समिति में सभापति मती लालाबाई शंभूलाल, कृषि समिति डी.पी. धाकड, शिक्षा समिति केशुराम निनामा , संचार तथा संकर्म समिति नंदी मईडा, सहकारिता एवं उद्योग समिति महेन्द्रसिंह रिंगनोद , स्वास्थ्य, महिला एवं बाल कल्याण समिति उमा संतोष पालीवाल, वन समिति वी.सी. शरद कुमार डोडियार तथा जैव विविधता प्रबंध समिति राजेश भरावा शामिल है तथा सदस्यों के रूप में चम्पा चंदू मईडा, आरती पवन जाट, रानी विनय पितलिया, निर्मला गोपाल गुर्जर, सत्यनारायण पाटीदार, नाथुलाल गामड, लीला मुनिया, रुक्मणीबाई रमेश मालवीय शामिल है।
रतलामी फीवर के लिए हमें व्हाट्सएप पर ज्वाइन करे…
https://chat.whatsapp.com/I3cXSVVXvVF8Xo4OHT2A9t
न्यूज़ इंडिया 365 – खबरों का रतलामी फीवर के व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने और महत्वपूर्ण समाचारो के साथ अपने को अपडेट रखने के लिए, ऊपर दी गयी लिंक पर क्लिक करे|