गुणवत्तायुक्त खाद्य पदार्थ को लेकर समता सागर रेस्टोरेंट का हुआ निरीक्षण…

0

News By – नीरज बरमेचा

खाद्य एवम औषधि प्रशासन रतलाम के खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा मिलावट के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है ताकि आम जन को गुणवत्तायुक्त खाद्य पदार्थ उपलब्ध हों सके। दिनांक 26-09-22 को भी प्रसिद्ध महू नीमच रोड़ स्थित समता सागर रेस्टोरेंट का निरीक्षण कर गुणवत्ता की जांच वास्ते पनीर और घी के नमूने लिए गए। इसी प्रकार जावरा स्थित भंडारी सेल्स से रामकली चाय एवम् पॉलिटेक्निक कॉलेज रोड़ स्थित जावरा आटा मील से गेंहू आटे का नमूना लिया गया। लिए गए नमूने जांच हेतु राज्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल भेजे गए जहां से जांच रिपोर्ट आने पर खाद्य सुरक्षा एवम मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी। सभी संस्थानों को स्वच्छता बनाए रखने एवम गुणवत्तायुक्त खाद्य पदार्थों का निर्माण, संग्रहण एवम विक्रय करने के निर्देश दिए गए। कार्यवाही खाद्य सुरक्षा अधिकारी कमलेश जमरा, ज्योति बघेल, प्रीति मंडोरिया द्वारा की गई। आगे भी निरन्तर कार्यवाही की जायेगी।


रतलामी फीवर के लिए हमें व्हाट्सएप पर ज्वाइन करे…

https://chat.whatsapp.com/I3cXSVVXvVF8Xo4OHT2A9t

न्यूज़ इंडिया 365 – खबरों का रतलामी फीवर के व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने और महत्वपूर्ण समाचारो के साथ अपने को अपडेट रखने के लिए, ऊपर दी गयी लिंक पर क्लिक करे|