रतलाम होगी राष्ट्रीय जूनियर बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता होंगी, मुख्य अतिथि रहेंगे सीएम..

0

News By –  नीरज बरमेचा 

रतलाम बॉडी बिल्डिंग की राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता मप्र के रतलाम में होगी यह आयोजन 21 साल की महिला पुरुषो के लिए आयोजित किया जा रहा है 4 और 5 मार्च 2023 को होने वाले इस आयोजन में प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान मुख्य अतिथि रहेंगे ये बात बॉडी बिल्डर्स एसोशियन के नव नियुक्त जिलाध्यक्ष रीतेश नाथ ने कही| 

सालाखेड़ी मिडवे ट्रीट पर आयोजित एक आयोजन में बॉडी बिल्डर्स एसोशियन के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अतिन तिवारी ने बताया की इस आयोजन में देश भर से खिलाडी भाग लेंगे जिसमे अर्जुन अवार्डी पद्म श्री विक्रम अवार्डी जके साथ अंतर्राष्ट्रीय महासचिव भी शामिल होंगे सीएम को आमंत्रित करने के लिए नगर निगम में एमआईसी भगत भदौरिया विशाल शर्मा के आलावा गौरव अजमेरा एसोशियन के चेयरमेन प्रवीण सोनी अवं मुबारक खाना रोहित जायसवाल एक टीम के साथ ट्रॉफी लेकर जायेंगे इस ट्रॉफी मुख्यमंत्री के नाम से होगी प्रदेश का यह पहला आयोजन है जिसमे भारत के पूर्वांचल के राज्यों के खिलाडी भी हिस्सा ले रहे हैं जो मप्र के लिए गौरव की बात है|

 

 


रतलामी फीवर के लिए हमें व्हाट्सएप पर ज्वाइन करे…

https://chat.whatsapp.com/I3cXSVVXvVF8Xo4OHT2A9t

न्यूज़ इंडिया 365 – खबरों का रतलामी फीवर के व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने और महत्वपूर्ण समाचारो के साथ अपने को अपडेट रखने के लिए, ऊपर दी गयी लिंक पर क्लिक करे|