सरस्वती शिशु विद्या मंदिर का दीक्षांत समारोह सम्पन्न, कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों को दी शुभकामनाएं….

0

News By – विवेक चौधरी

रतलाम। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर काटजू नगर रतलाम में शनिवार को दीक्षांत समारोह सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर कक्षा 11 वीं के विद्यार्थियों एवं विद्यालय परिवार ने कक्षा 12 वीं के विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पधारे उज्जैन विभाग समन्वयक व सम्राट विक्रमादित्य भवन के प्रबंधक महेंद्र भगत ने अपने उद्बोधन में कहा कि हर व्यक्ति का हुनर उसमें छिपा है, आपको आपके अंदर की कला को पहचानना है और आगे बढ़ना है। जीवन के संघर्ष को चुनौतीपूर्ण मानकर आगे बढ़ना है। आगामी परीक्षा में पूरी ताकत के साथ प्रयास करना है व सफलता प्राप्त करनी है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सरस्वती शिशु शिक्षा समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र सकलेचा ने संबोधित करते हुए कहा कि आपका मुख्य उद्देश्य अच्छा नागरिक बनना है। आने वाले 5 साल अच्छी पढ़ाई की तो आप अपने  जीवन के 40 साल सुखमय बिताएंगे। समिति के सचिव शैलेंद्र सुरेका ने कहा कि विद्यालय के संस्कार आपके व्यवहार में हमेशा झलकना चाहिए।

कार्यक्रम  का शुभारंभ अतिथियों के द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर  पूजन अर्चन व दीप प्रज्वलन कर किया। सरस्वती वंदना के पश्चात अतिथियों का स्वागत तनुश्री पाटीदार व सुहानी वर्मा ने किया। अतिथि परिचय विद्यालय के प्राचार्य भगवान सिंह ठाकुर ने दिया। इस अवसर पर ज्योति गेलड़ा, प्रिया राठौर, रिया शर्मा ने शुभकामना संदेश दिया। कक्षा बारहवीं के विद्या देवड़ा, डौली सेठिया, तन्वी डोडिया, निकिता पाटीदार, निकिता पडिहार, निधि व्यास ने विद्यालय में बिताए हुए समय को कविता व विचारों के माध्यम से प्रस्तुत किए। इस मौके पर कक्षा बारहवीं के विद्यार्थियों द्वारा विद्यालय को डायस भेंट स्वरूप प्रदान किया। इस अवसर पर सरस्वती शिशु शिक्षा समिति के उपाध्यक्ष जवाहर चौधरी, कोषाध्यक्ष मनीष सोनी, मणिभद्र कटारिया, अमृत सागर विद्यालय के प्राचार्य राधेश्याम वूदीवाल व विद्यालय परिवार के शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन कीर्ति पाटीदार  व आभार प्रदर्शन कुमकुम पाटीदार ने किया। इस अवसर पर कक्षा ग्यारहवीं के विद्यार्थियों द्वारा कक्षा बारहवीं के विद्यार्थियों को विभिन्न खेल खिलाए गए, जिसके विजेताओं को पुरस्कृत किया गया तथा उन्हें स्मृति चिन्ह भी प्रदान किए गए।

 

 


रतलामी फीवर के लिए हमें व्हाट्सएप पर ज्वाइन करे…

https://chat.whatsapp.com/I3cXSVVXvVF8Xo4OHT2A9t

न्यूज़ इंडिया 365 – खबरों का रतलामी फीवर के व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने और महत्वपूर्ण समाचारो के साथ अपने को अपडेट रखने के लिए, ऊपर दी गयी लिंक पर क्लिक करे|