रतलाम स्टेशन के प्लेटफॉर्म 1 पर छोटे कवरशेड लगाए जाएँगे…

0

News by – विवेक चौधरी

रतलाम। रतलाम रेलवे स्टेशन पश्चिम भारत का एक प्रमुख रेलवे स्टेशन है, जहाँ पर अनेकों ट्रेनों का आवागमन होता है जिसकी वजह से बड़ी संख्या में यात्रियों की आवाजाही निरंतर बनी रहती है। विशेषकर रतलाम से इंदौर जाने वाले यात्रियों की संख्या बड़ी तादाद में रहती है और इसी को लेकर विगत दिनों रतलाम जंक्शन के प्लेटफार्म क्रमांक एक पर पर्याप्त मात्रा में कवरशेड ना होने का मुद्दा सुर्खियों में रहा था। बढ़ती गर्मी में यात्री परेशान हो रहे थे और उन्हें चिलचिलाती धूप में खड़ा रहना पड़ रहा था। रेलवे की ओर से भी कोई उचित समाधान नजर नहीं आ रहा था। गर्मियों के बाद बारिश का मौसम रहता है इसलिए आने वाले समय में भी परेशानियों से निजात मिलने के कोई आसार नहीं दिख रहे थे। लेकिन इसी बीच रेलवे ने यात्रियों की सुविधाओं की मांग को देखते हुए तात्कालिक निराकरण की व्यवस्था बनाते हुए प्लेटफार्म क्रमांक एक पर छोटे-छोटे कवरशेड बनाने की जानकारी दी है। उल्लेखनीय है कि न्यूज़ इंडिया 365 के पत्रकार ने भी रेल मंत्री एवं पश्चिम रेलवे के विभिन्न विभागों को टैग करते हुए इस समाचार के बारे में अवगत कराया था तथा जल्द ही अजमेर खंडवा रेल लाइन की बहाली की मांग भी की थी।

उपरोक्त संदर्भ में रतलाम रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीणा ने बताया है कि पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल के रतलाम जंक्‍शन पर वर्तमान में प्‍लेटफॉर्म क्रमांक 01 एवं 02 पर यात्रियों की संख्‍या के अनुसार यात्री सुविधा जैसे कवरशेड, रैंप, प्रतीक्षालय, पीने का पानी, लिफ्ट, फुट ओवर ब्रिज, टिकट घर सहित अन्‍य सुविधाएं उपलब्‍ध है। प्‍लेटफार्म क्रमांक 02 से गाडियों का आवागमन अधिक होने के कारण बड़े कवर शेड के अतिरिक्‍त इंदौर की ओर दस छोटे-छोटे कवरशेड के साथ बेंच की सुविधा भी उपलब्‍ध है। उन्होंने बताया कि यात्रियों की मांग को ध्‍यान में रखते हुए जब तक कवरशेड की स्‍वीकृति मुख्‍यालय स्‍तर पर नहीं होती है, प्‍लेटफार्म क्रमांक 01 पर भी कुछ छोटे साईज के कवरशेड के साथ बेंच की सुविधा उपलब्‍ध करवाई जाएगी। दोनों प्‍लेटफार्म पर कवर शेड लगाने हेतु मुख्‍यालय स्‍तर पर कार्यवाही चल रही है, इसके अतिरिक्‍त रतलाम-नीमच एवं रतलाम-इंदौर वाया फतेहाबाद चंद्रावतिगंज दोहरीकरण कार्य भी किया जाना है जिसके तहत भी कई कार्य इन दोनों प्‍लेटफार्म पर किया जाएगा।