यदि आप जा रहे है सिनेमा देखने रतलाम के एन वाय मल्टीप्लेक्स में, तो यह खबर आपके लिए है जरुरी….

0

News By – नीरज बरमेचा

शिवराज सरकार के राज गुंडागर्दी की लगातार तस्वीरे सामने आ रही है कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे है कभी टोल पर तो कभी सडको पर बदमाशों की गुंडागर्दी की तस्वीर प्रदेश में सामने आ रही है| रतलाम में भी एक वीडियो एनवाय सिनेमा मल्टीप्लेक्स का सामने आया ,जहा 3 दिन पहले रात में कुछ गुंडडो ने ग़दर-2 फ़िल्म को 1 घण्टे बाद दोबारा शुरू करवाया, दरसल गुंडे मूवी शुरू होने के बाद सिनेमा हॉल में पहुंचे थे, पहले असामाजिक तत्वो ने सिनेमा हॉल के स्टाफ पर दबंगई कर अपने लिए मनचाही सीट मांगी इस पर कुछ लोगो को हटाकर गुंडडो को सीट दी गयी , लेकिन लोगो का आक्रोश सिनेमा स्टाफ पर तब भड़का जब 1 घण्टे बाद गुंडडो के दबंगई के चलते दोबारा फ़िल्म को शुरू से प्ले कर दिया|

हंगामा हुआ तो पुलिस सिनेमा हाल पहुंची , और सिनेमा स्टाफ और पब्लिक के बीच समझौता करवाया, सभी के टिकट के पैसे रिटर्न किये गए|

पुलिस इस मामले में कुछ बोल नही रही हालांकि कुछ लोगो मे इस गुंडागर्दी का आवेदन दिया है लेकिन सिनेमा स्टाफ की और से कोई आवेदन गुंडडो की दबंगई के ख़ौफ़ में नही दिया गया| इधर सिनेमा हॉल में मौजूद प्रत्यक्षदर्शी दर्शक ने बताया कि सिनेमा हॉल स्टाफ की बड़ी लापरवाही भी दिखी ,गुंडो के डर से 1 घन्टा बाद फ़िल्म दोबारा शुरू करना बिल्कुल जायज नही है, ऐसे गुंडडो पर कार्रवाई होना चाहिए|