News By – नीरज बरमेचा
भाजपा ने प्रधानमंत्री मोदी, मुख्यमंत्री चौहान और विधायक काश्यप को किया धन्यवाद ज्ञापित
रतलाम, 14 सितंबर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कर कमलों से रतलाम को मेगा इंडस्ट्रीयल पार्क की ऐतिहासिक सौगात मिली है। विधायक चेतन्य काश्यप इसके लिए लंबे समय से प्रयासरत थे। यह मेगा इंडस्ट्रीयल पार्क, रतलाम के विकास में मिल का पत्थर साबित होगा। भारतीय जनता पार्टी ने रतलाम क्षेत्र की इस महती उपलब्धि के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान एवं विधायक काश्यप को धन्यवाद ज्ञापित किया है।
भाजपा जिलाध्यक्ष राजेन्द्रसिंह लुनेरा, महामंत्री प्रदीप उपाध्याय, निर्मल कटारिया, विधानसभा संयोजक मनोहर पोरवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री चौहान ने विधायक चेतन्य काश्यप के मांग पत्र पर गत वर्ष रतलाम में एटलेन एक्सप्रेस-वे के समीप विशेष निवेश क्षेत्र विकसित करने की घोषणा की थी। इसके बाद प्रदेश के बजट में निवेश क्षेत्र का प्रावधान कर रतलाम के समीप करीब 1500 हेक्टे. भूमि उद्योग विभाग को आवंटित भी कर दी गई। एटलेन एक्सप्रेस-वे बनने के साथ-साथ अब प्रधानमंत्री मोदी ने निवेश क्षेत्र में मेगा इंडस्ट्रीयल पार्क की आधारशिला रखकर रतलाम ही नहीं, वरन् पूरे मालवा क्षेत्र के विकास के नए द्वार खोल दिए है।
भाजपा नेताओं ने बताया कि रतलाम में 460 करोड़ की लागत से बनने वाले मेगा इंडस्ट्रीयल पार्क में कपड़ा, ऑटोमोबाईल, फार्मास्युटिकल्स जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों का एक प्रमुख केन्द्र बनाने की अवधारणा की गई है। यह पार्क दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे से जुड़ा होगा और पूरे क्षेत्र के आर्थिक विकास के साथ-साथ युवाओं के लिए प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर निर्मित करेगा। इससे रतलाम को नगर से महानगर एवं मालवा-निमाड़ का प्रमुख व्यापारिक एवं औद्योगिक केन्द्र बनाने का विधायक चेतन्य काश्यप ने जो संकल्प लिया है, वह भी साकार होगा।