रतलाम। आचार्य श्री 108 योगीन्द्रसागर जी महाराज के आर्शीवाद से दिगम्बर जैन धर्म स्थल शीतल तीर्थ बासवाड़ा रोड पर चल रहे भगवान आदिनाथ जिनबिम्ब एवं 72 जिनालय पंचकल्याणक प्रतिष्ठा तथा महामस्तकाभिषेक महोत्सव में भगवान् का जन्म कल्याणक मनाया गया। इस अवसर पर आचार्य सुंदरसागर जी महाराज ने उपस्थित नागरिको से कहा कि भगवान महावीर स्वामी ने अपनी साधना से वीतराग वाणी को चमकाया। भगवान महावीर स्वामी के शासनकाल में आचार्य कुंदकुंद ने अनेकों ग्रंथों का प्रणयन किया है जिसमें समयसार ग्रंथ की महिमा अपरम्पार है इसमें सिद्धों की वंदना की है। मुनि सुव्रतसागर जी महाराज ने कहा कि जिसके भाव अच्छे होते है वही कर्मों का नाश कर सकता है तथा मोक्ष पथ का गामी बन सकता है।

मुख्य अतिथि के रूप में म0प्र0 शासन के लघु व सूक्ष्म उद्योग मंत्री चेतन काश्यप ने कहा कि क्षेत्र की अधिष्ठात्री डा सविता जैन के अथक प्रयासों से शीतल तीर्थ के निर्माण में शासन स्तर पूरा सहयोग किया जायेगा। आपने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव जैन भगवानों और महाराजों के प्रति नतमस्तक रहते है तथा उनकी भावना भी इस तीर्थ पर आने की है। जब भी मौका लगेगा उन्हें इस शीतल तीर्थ के दर्शनार्थ में लाउगा।

प्रतिष्ठा में बालक आदिकुमार के जन्म के उपलक्ष्य में उनका अभिषेक इंद्रों द्वारा किया गया तथा विशाल शोभायात्रा निकाली गई जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। तीर्थ प्रवक्ता राकेश पोरवाल ने बताया कि रात्रि में संपन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम में बाल क्रीडा और भगवान को पालना भी झुलाया गया। गुवाहाटी के नरेन्द्र संध्या रारा द्वारा भोजन व्यवस्था की गई। भगवान के माता पिता बनने का सौभाग्य अशोक हेमलता गोधा को और सौधर्म इन्द्र का सौभाग्य महावीर सीमा गांधी रतलाम को प्राप्त हुआ। पाडुंकशिला पर चांदी के कलश से प्रथम अभिषेक का सौभाग्य कोटा के गगन महेन्द्र गुड़ परिवार को प्राप्त हुआ। इस अवसर पर सागर के दानवीर श्रेष्ठी प्रमोद बारदाना ने महाराज को श्रीफल भेंट कर आर्शीवाद प्राप्त किया । आयोजन में ग्वालियर के डा अक्षय जैन दानी, इंदौर के हसमुख गांधी, उदयपुर के गगन बडजात्या, सागर के डा संजीव सराफ आदि का योगदान रहा इस अवसर पर मंत्री काश्यप का सम्मान समिति की ओर से किया गया तथा रतलाम के विभिन्न जैन श्री संघो का सम्मान भी हुआ। मंच संचालन जैन विद्वान महोत्सव महामंत्री डा अनुपम जैन ने किया। तीर्थ क्षेत्र अधिष्ठात्री डा सविता जैन ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए क्षेत्र पर बार बार पधारने की अपील की ।इस अवसर पर राहुल पंजाबी ,कीर्ति बडजात्या, मांगीलाल जैन ,जयंत बोहरा, महेंद्र अजमेरा, कमलेश पापरीवाल, निलेश गोधा, ललित कोठारी सहित समाजजन मौजूद थे



