News By – नीरज बरमेचा
रतलाम 29 जुलाई 2024/ कलेक्टर राजेश बाथम के निर्देशन में विगत दिनों जिले के डेलनपुर स्थित श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल पर की गई कार्रवाई में जप्त की गई सामग्री का एक तिहाई मूल्य पर विक्रय 30 जुलाई से रतलाम के उत्कृष्ट विद्यालय परिसर सागोड रोड पर किया जाएगां।
ज्ञातव्य है कि चैतन्य टेक्नो स्कूल में की गई कार्रवाई के दौरान जिला प्रशासन के दल द्वारा करीब 1 करोड़ 14 लाख रुपए मूल्य की पुस्तके तथा ड्रेस आदि सामग्री जप्त की गई जप्त सामग्री के मूल्यांकन हेतु कलेक्टर बाथम द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी तथा जिला कोषालय अधिकारी सहित एक मूल्यांकन दल का गठन किया गया। जिसके द्वारा सामग्री का मूल्य एक करोड़ 14 लाख रुपए अनुमानित रूप से आकलित किया गयां स्कूल से जांच दल द्वारा जप्त 19561 ड्रेस, बेल्ट, मोजे तथा 360 सेट पाठ्य पुस्तक सामग्री को अब प्रथम आओ प्रथम पाओ की तर्ज पर विक्रय करने की व्यवस्था एक तिहाई मूल्य पर की गई हैं।
इसके लिए उत्कृष्ट विद्यालय में सेल काउंटर बनाया गया है जहां प्रातः 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक विक्रय किया जाएगा। कलेक्टर बाथम द्वारा श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल प्रबंधन को निर्देशित किया गया है कि वह अपना ड्रेस कोड नहीं बदले पालकों को सूचित भी करें कि बच्चों के लिए ड्रेस, पुस्तके एवं अन्य सामग्री एक तिहाई मूल्य पर उत्कृष्ट विद्यालय में लगाए गए सेल काउंटर से क्रय करें।