News By – Neeraj Barmecha
प्राचार्य को नोटिस, छात्राओं की मांग अनुसार विज्ञान विषयों के लिए शिक्षकों का पैनल उपलब्ध रहेगा
रतलाम जिला स्तरीय जनसुनवाई मंगलवार के अवसर पर स्थानीय कन्या शिक्षा परिसर सागोद रोड की छात्राओं द्वारा कलेक्टर राजेश बाथम से मिलकर शैक्षणिक समस्याओं के संबंध में शिकायत की कलेक्टर बाथम ने संवेदनशीलता से छात्राओं को कलेक्टर चेंबर में कुर्सियों पर बिठाकर रूबरू होकर उनकी समस्याएं सुनी तत्काल सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग को समक्ष में बुलाया छात्राओं की समस्या सुनकर कलेक्टर ने हॉस्टल अधीक्षका सुनीता हारी को तत्काल निलंबित करने के निर्देश दिए प्राचार्य गणतंत्र मेहता को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया जा रहा है कलेक्टर ने सहायक आयुक्त को छात्राओं की मांग के अनुसार तत्काल शिक्षकों की परिवर्तित व्यवस्था के निर्देश दिए कलेक्टर ने फिजिक्स केमिस्ट्री तथा अन्य विषयों की पढ़ाई के लिए छात्राओं की मांग के अनुसार शिक्षक पैनल की व्यवस्था करने के निर्देश दिए साथ ही अतिरिक्त रूप से कक्षाओं के संचालन हेतु निर्देशित किया|
छात्राओं को स्वल्पाहार करवाया वाहनों से हॉस्टल तक पहुंचाया
संवेदनशील कलेक्टर राजेश बाथम ने कलेक्ट्रेट आई छात्राओं की समस्याओं के निराकरण पश्चात उनको अपर कलेक्टर डॉ शालिनी श्रीवास्तव के साथ समीप के इंडियन कॉफी हाउस मे स्वल्पाहार करवाया इसके पश्चात वाहनों की व्यवस्था कर छात्राओं को उनके हॉस्टल तक वापस पहुंचा