[insta-gallery id="0"]
होम Highlights सेवा भारती के अभिनव कन्या पूजन से समाज मे समरसता का संदेश….

सेवा भारती के अभिनव कन्या पूजन से समाज मे समरसता का संदेश….

0

News By – Neeraj Barmecha 

समाज के पिछड़े, निर्धन, शोषित, वंचित वर्ग की बच्चियों के लिए किया विशेष आयोजन

रतलाम नवम्बर 13, 2024| कन्या पूजन तो आपने बहुत देखे होंगे ओर किए भी होंगे क्यूंकी यह एक हिन्दू धार्मिक परंपरा है, परंतु सेवा भारती रतलाम ने एक अनोखा कन्या पूजन आयोजित किया| इस पूजन की विशेषता यह थी की यह समाज के पिछड़े, निर्धन, शोषित, वंचित वर्ग की बच्चियों के  लिए विशेष रूप से आयोजित किया गया था|

ध्यान देने योग्य है की सेवा भारती रतलाम द्वारा पूरे रतलाम जिले मे विभिन्न सेवा कार्यों का संचालन, पोषण किया जाता है| उन्ही मे से कुछ प्रकल्प निर्धन बस्तियों मे भी संचालित किए जाते है, जहां संस्कार केन्द्रों के माध्यम से बच्चों मे संस्कार का रोपण किया जाता है तथा उन्हे उज्जवल भविष्य की रह दिखाई जाती है, ताकि वे बड़े होकर समाज की मुख्य धारा मे सहभागी बन सके| स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से नियमित स्वस्थ परीक्षण किया जाता है तथा स्वस्थ सेवा उपलब्ध कराई जाती है| महिला स्वलम्बन के प्रकल्प भी संचालित किए जाते है| इस कन्या पूजन की बच्चियाँ उन्ही परिवारों की है|

सेवा भारती के इस कार्यक्रम मे समाज के प्रतिष्ठित गणमान्य सज्जनों को बुला कर कन्या पूजन कराया गया| कार्यक्रम मे मुख्य वक्ता संघ के रतलाम विभाग सह कार्यवाह आकाश चौहान रहे| उन्होने भारतीय परंपरा, शक्ति उपासना, सामाजिक समरसता तथा हिन्दू एकता को रेखांकित करते हुए अपना विषय रखा| विशेष अतिथि मे राष्ट्रपति पुरस्कार सम्मानित शिक्षिका सीमा अग्निहोत्री, रतलाम के प्रसिद्ध चिकित्सक डा. बी. एल. तपडीया तथा युवा उद्योगपति मनीष चोपड़ा मंचासीन रहे| कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवा भारती रतलाम के अध्यक्ष उद्योगपति अनुज छाजेड ने करी।

संघ और सेवा भारती का कार्य समाज मे सेवा प्रकल्पों के माध्यम से परिवर्तन खड़ा करना है और सेवा भारती बखूबी यह कार्य निरंतर कर रही है| हमारा स्वयंसेवक समाज के हर सुख दुख मे सदेव तत्पर रहता है, तथा इस कार्यक्रम के माध्यम से भी सेवा भारती का संदेश समता और सभी के लिए सेवा का था|

कार्यक्रम के अंत मे एक्सीलेंस स्कूल रतलाम की दो छात्राओं ने राजस्थानी लोक नृत्य “तेरह ताली” प्रस्तुत किया जिसके पश्चात मंच पर अतिथियों द्वारा नौ कन्याओं का पूजन कर कन्या पूजन की शुरुआत की गई| आर्यक्रम का आभार आयोजन समिति के नितिन फलोदिया ने किया| कार्यक्रम मे मंच संचालन सेवा भारती सचिव मोहित कसेरा ने किया| कार्यक्रम मे भवजागरण हेतु गीत अर्पित ने प्रस्तुत किया|

कार्यक्रम मे विभाग सेवा प्रमुख गजेंद्र, जिला सेवा प्रमुख पवन कसेरा, मनीष सोनी, सेवा भारती के नितिन फलोदिया, अभिनव बरमेचा, स्वतंत्र पाटनी, आशा दुबे, सुमित्रा अवतानी, निधि अग्रवाल, राकेश मोदी, राजेश बाथम, संगीता जैन, तथा बड़ी संख्या मे समाज जन व कार्यकर्ता उपस्थित रहे|

कोई टिप्पणी नहीं है

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!