News By – नीरज बरमेचा
फेडरेशन ऑफ़ ऑबस्ट्रेटिकल एवं गायनेलाॅजिकल सोसाइटी आफ इण्डिया (FOGSI) का 62वा पाँच दिवसीय (8 जनवरी से 12 जनवरी 2019) अधिवेशन बंगलौर में सम्पन्न हुआ| इस संस्था की भारत में 250 से अधिक शाखाये है| इस अधिवेशन में देश भर के 20 हज़ार से भी ज्यादा चिकित्सको ने हिस्सा लिया|
इस अधिवेशन में अवार्ड सेरेमनी में रतलाम इकाई को “प्रेसिडेंट 2018 अचीवर अवार्ड फॉर बेस्ट सोसाइटी” से नवाज़ा गया| फोक्सी की रतलाम इकाई ने गत वर्ष में स्वास्थ्य के क्षेत्र में कई सराहनीय कार्य किये गए जैसे प्रसवपूर्व देखभाल में सुधार, किशोरों में एनीमिया में सुधार, कैंसर स्तन और गर्भाशय ग्रीवा के लिए जागरूकता कार्यक्रम, बेटी के प्रति लोगों को जागरूक करना बेटी बचाओ – बेटी पढ़ाओ इत्यादि| इन्ही कार्यो को देखते हुए फोक्सी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयदीप मल्होत्रा ने यह अवार्ड प्रदान किया|
इस अवार्ड को रतलाम इकाई के ऑबस्ट्रेटिकल एवं गायनेलाॅजिकल सोसाइटी के चिकित्सक डॉ. डॉली मेहरा (अध्यक्ष), डॉ. शैफाली शाह (सचिव), डॉ. नेहा सर्राफ, डॉ. अदिति राठौर एवं डॉ. सरिता खंडेलवाल ने प्राप्त किया|