हिमालया इंटरनेशनल स्कूल को मिला श्रेष्ठ विद्यालय पुरस्कार

0
  • क्रीड़ा भारती व चेतन्य काश्यप फाउंडेशन द्वारा आयोजित खेल चेतना मेला में वितरित हुए 747 मेडल व ट्राफी

रतलाम, 14 जनवरी। 21 वें खेल चेतना मेला में हिमालया इंटरनेशनल स्कूल ने श्रेष्ठ विद्यालय का पुरूस्कार अर्जित किया है। शहर के 77 विद्यालयों के बीच हुई विभिन्न 15 खेल स्पर्धाओं में वितरित किए गए 747 ट्राफी व मेडल में से इस स्कूल के विद्यार्थियों ने सबसे ज्यादा ट्राफी व मेडल अर्जित किए है। स्पर्धा प्रारंभ अवसर पर निकली रैली का विशेष पुरूस्कार श्री सांई इंटरनेशनल स्कूल को मिला है। मार्च पास्ट में पहला पुरूस्कार श्री गुरू तेगबहादुर एकेडमी और दूसरा पुरूस्कार श्री सांई इंटरनेशनल स्कूल को  मिला है। मार्च पास्ट में बैंड का पहला पुरूस्कार सरस्वती शिशु मंदिर और दूसरा जैन उमावि को मिला है।

क्रीड़ा भारती व चेतन्य काश्यप फाउंडेशन द्वारा संयुक्त रूप से 9 से 12 जनवरी के बीच आयोजित 21 वें खेल चेतना मेला में विभिन्न स्पर्धाओं में जीत दर्ज करने वाले विद्यार्थियों को रविवार शाम रांगोली परिसर में पुरूस्कार वितरित किए गए। स्पर्धा संयोजक मुकेश जैन व जयंत बोहरा ने बताया कि स्पर्धा में 77 विद्यालयों के 4 हजार से ज्यादा विद्यार्थी शामिल हुए थे।

जुड़़वा भाई-बहन, दोनों सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

चेतना खेल मेला में आयोजित टेबल टेनिस टीम स्पर्धा बालक वर्ग में अगम यादव और बालिका वर्ग में अलया यादव सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किए गए। दोनों ही भाई-बहन जुड़वा है। तैराकी में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का अवार्ड दिव्यांग अब्दुल कादिर के लिए घोषित किया गया। अब्दुल मंच पर तो पहुंचा लेकिन उसने अपने लिए घोषित अवार्ड साथी तैराक नमन सोलंकी को देने की गुजारिश की। तैराकी संयोजक राजा राठौर के अनुसार नमन सोलंकी और अब्दुल कादिर दोनों के ही 3-3 गोल्ड रहे लेकिन टाइमिंग के आधार पर श्रेष्ठ खिलाड़ी का अवार्ड अब्दुल के लिए घोषित किया गया था। अब्दुल की मंशा थी कि नमन को यह अवार्ड मिले। बाद में नमन को मंच पर आमंत्रित कर उसे पुरूस्कृत किया गया।

स्पर्धा, स्कूल और विजेता खिलाड़ी

कुश्ती स्पर्धा- सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी प्रियांशु कल्याणे नाहर पब्लिक स्कूल

खो-खो बालक वर्ग-  विजेता जैन बालक उमावि, उप विजेता जैन विद्या निकेतन, सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी- पवन ओहरी अग्रवाल विद्या मंदिर

खो-खो बालिका वर्ग- विजेता सांई श्री इंटरनेशनल स्कूल, उप विेजेता जैन बालक उमावि, सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रैना शर्मा सांई श्री इंटरनेशनल स्कूल

तैराकी- बालक जूनियर सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी अब्दुल कादिर सेंट जोसेफ कान्वेंट, बालक सीनियर सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी अगम परोदिया हिमालया इंटरनेशनल, बालिका सीनियर आरची पंवार सांई श्री इंटरनेशनल, बालिका जूनियर आरंभी कुरील गुरू तेगबहादुर अकादमी

एथलेटिक्स टीम चेंपियनशीप- बालक जूनियर रितिक कोठारी सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी, बालक सीनियर सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी प्रतीक शर्मा संत मीरा, विजेता संत मीरा कान्वेंट, उप विजेता गुजराती समाज उमावि, बालिका सीनियर सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी अवनि मिश्रा नाहर कान्वेंट, तेजस्वी प्रजापति संत मीरा, विजेता संत मीरा कान्वेंट, उप विजेता श्री गुरू तेगबहादुर अकादमी, बालिका जूनियर सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी शिवनी चारवी उत्कृष्ट विद्यालय।

टेबल टेनिस- टीम स्पर्धा बालक वर्ग विजेता सांई श्री इंटरनेशनल, उप विजेता नाहर कान्वेंट स्कूल जैन कालोनी, सर्वेश्रेष्ठ खिलाड़ी अगम यादव, बालिका वर्ग विजेता गुरू तेगबहादुर एकेडमी, उप विजेता संत मीरा बरबड़, सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी अलया यादव

बेडमिंटन व्यक्तिगत- बालक जूनियर श्रेष्ठ खिलाड़ी श्रेयश शर्मा सेंट जोसेफ कान्वेंट स्कूल, बालक सीनियर श्रेष्ठ खिलाड़ी प्रतीक सोलंकी सरस्वती शिशु मंदिर, बालिका जूनियर श्रेष्ठ खिलाड़ी आकांक्षा शुक्ला मार्निंग स्टार, बालिका सीनियर श्रेष्ठ खिलाड़ी हर्षिता शर्मा मार्निंग स्टार, इन्द्रलोक नगर।

टीम स्पर्धा- बालक वर्ग जूनियर में विजेता सेंट जोसेफ कान्वेंट स्कूल एवं उपविजेता रेलवे हा.से. स्कूल, बालक वर्ग सीनियर में विजेता सरस्वती विद्या मंदिर एवं उपविजेता समता शिक्षा निकेतन, बालिका वर्ग जूनियर में विजेता मार्निंग स्टार, उपविजेता बोधि इन्टरनेशनल, बालिका वर्ग सीनियर में विजेता मार्निंग स्टार, इन्द्रलोक नगर एवं उपविजेता जैन पब्लिक स्कूल रहे।

बॉस्केटबॉल- बालक वर्ग में विजेता मार्निंग स्टार, इन्द्रलोक नगर, उपविजेता संत मीरा स्कूल एवं सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हर्ष पारोतिया। बालिका वर्ग में विजेता संत मीरा स्कूल, उपविजेता श्री गुरू तेग बहादुर एकेडमी एवं सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी कृतज्ञा शर्मा संत मीरा स्कूल रही।

कबड्डी टीम चेम्पियनशीप- जूनियर वर्ग विजेता रतलाम पब्लिक स्कूल, उपविजेता सांई श्री इन्टरनेशनल एवं सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी सुदीप पाटीदार बोधी इन्टरनेशनल स्कूल। सीनियर वर्ग में विजेता हिमालया इन्टरनेशनल स्कूल, उपविजेता संत मीरा स्कूल एवं सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हेमन्त जाट, हिमालया इन्टरनेशनल स्कूल रहे।

शंतरंज- बालक सीनियर वर्ग में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी ध्रुव भण्डारी श्री गुरू तेग बहादुर एकेडमी एवं बालिका सीनियर वर्ग में भूमि अग्रवाल सेन्ट जोसेफ कान्वेंट स्कूल रहे।

हॉकी- विजेता संत मीरा स्कूल, उपविजेता केन्द्रीय विद्यालय एवं सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी देवेन्द्रसिंह संत मीरा स्कूल। 

क्रिकेट- विजेता हिमालया इन्टरनेशनल, उपविजेता गुरू तेग बहादुर एकेडमी एवं सवश्रेष्ठ खिलाड़ी विक्रम सिंघाड़ नाहर कान्वेंट स्कूल।

फुटबॉल स्पर्धा- विजेता हिमालया इन्टरनेशनल, उपविजेता जैथ पब्लिक स्कूल एवं सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी अनुज भगौरा हिमालया इन्टरनेशनल स्कूल।

व्हालीबॉल- विजेता हिमालया इन्टरनेशनल, उपविजेता महर्षि दयानंद स्कूल, सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी पंकज महर्षि दयानंद स्कूल।

मलखंब- मिनी बालक वर्ग में विनायक शर्मा गुजराती स्कूल, मिनी बालिका वर्ग मेंश्रद्धा जाधव सांई श्री इन्टरनेशल, बालक सब जूनियर वर्ग में राहुल पांचाल मां शारदा कान्वेंट स्कूल, बालिका सब जूनियर में प्रीति डागर सरस्वती स्कूल, बालक जूनियर वर्ग में पुनित पांचाल मसीही हा.से. स्कूल, बालिका जूनियर में श्रुति गुप्ता सांई श्री इन्टरनेशनल, बालक सीनियर में योगेश पाल मसीही हा.से. स्कूल, बालिका सीनियर एकता सोलंकी गुरू तेग बहादुर एकेडमी सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रहे।