संभागायुक्त अजीत कुमार द्वारा रतलाम मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया गया। उनके साथ कलेक्टर श्रीमती रूचिका चौहान तथा अन्य अधिकारी थे। संभागायुक्त ने मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण करते हुए कॉलेज के डीन डॉ. दीक्षित से कॉलेज में उपलब्ध सुविधाओं, स्टुडेंट संख्या, हॉस्टल, फैकल्टी इत्यादि जानकारी प्राप्त की। कॉलेज की जल आपूर्ति हेतु कलेक्टर श्रीमती चौहान से चर्चा की। कलेक्टर द्वारा बताया गया कि कनेरी डैम से कॉलेज हेतु 2 एमएलडी पानी लेने की कार्य योजना तैयार की जा रही है। संभागायुक्त ने मेडिकल कॉलेज की ई-लाईब्रेरी को अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त करने के निर्देश देते हुए कहा कि ई-लाईब्रेरी में सारे इंटरनेशनल जर्नल उपलब्ध रहे। आधुनिक मेडिकल शोध विज्ञान की संपूर्ण जानकारी लाईब्रेरी से स्टुडेंट को मिले।