नयी सरकार के प्रशासनिक फेरबदल में मध्यप्रदेश के 31 आईएएस अधिकारियों का तबादला, देखें पूरी सूची

0
फाइल फ़ोटो

मध्यप्रदेश सरकार ने प्रशासन में बड़ी फेरबदल करते हुए 31 वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों का तबादला किया है। प्रदेश के बहुचर्चित व्यापमं समेत राज्य के अहम महकमों के प्रमुखों को बदल दिया गया है। खबरों के मुताबिक मुख्यमंत्री कमलनाथ और मुख्य सचिव मोहंती की सूची तय होने से पहले मंगलवार शाम को दोबारा बातचीत हुई। इससे पहले कमलनाथ की दिग्विजय सिंह से भी चर्चा हुई जिसे इसी फेरबदल से जोड़कर देखा जा रहा है। बहरहाल राज्य सरकार ने मंगलवार को बड़ा बदलाव किया है जिसकी बहुत दिनों से प्रतीक्षित थी।

मध्यप्रदेश शासन ने मंगलवार देर रात आदेश जारी करते हुए कृषि उत्पादन आयुक्त और 1984 बैच के आईएएस अधिकारी पीसी मीणा को प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (व्यापमं) का अध्यक्ष बनाया है। वहीं पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव व 1985 बैच के अधिकारी इकबाल सिंह बैंस को राज्य सरकार ने माध्यमिक शिक्षा मंडल का अध्यक्ष नियुक्त किया है। साथ ही इसी बैच के अधिकारी व नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण (एनवीडीए) में उपाध्यक्ष रजनीश वैश का तबादला भी आदिवासी अनुसंधान संस्थान किया गया है।

इस व्यापक फेरबदल को मुख्य सचिव एसआर मोहंती की नियुक्ति के बाद उनकी नई टीम के तौर पर देखा जा रहा है। पहली बार भोपाल कमिश्नर पद की कमान महिला आईएएस अधिकारी व आईजी पंजीयक रहीं कल्पना श्रीवास्तव को सौंपी गई है।

मोहंती के मुख्य सचिव बनने के बाद इस पद की दौड़ में रहे 1985 बैच के अधिकारी व जल संसाधन विभाग के अपर मुख्य सचिव राधेश्याम जुलानिया ने केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने के लिए आवेदन कर दिया। इकबाल सिंह वल्लभ भवन से बाहर हो गए और रजनीश वैश को ट्राइबल रिसर्च की जगह भेज दिया गया।

किसका तबादला कहां हुआ, देखें पूरी सूची

नाम मौजूदा पद तबादले के बाद नया पद
पीसी मीणा एपीसी, कृषि अध्यक्ष, पीईबी
इकबाल सिंह बैंस एसीएस, पंचायत एवं ग्रामीण विकास अध्यक्ष, माशिमं
रजनीश वैश उपाध्यक्ष, एनवीडीए डायरेक्टर,  टीआरआई
कल्पना श्रीवास्तव आईजी, रजिस्ट्रेशन कमिश्नर, भोपाल
अमित राठौर सचिव, पंचायत एवं ग्रामीण आईजी, रजिस्ट्रेशन
कवींद्र कियावत कमिश्नर, भोपाल संचालक, प्रशासन अकादमी
प्रभांशु कमल एसीएस जीएडी एपीसी, कृषि
वीसी सेमवाल एसीएस, जेल एसीएस, जीएडी
गौरीसिंह प्रमुख सचिव, स्वास्थ्य मुख सचिव, पंचायत एवं ग्रामीण विकास
पल्लवी जैन गोविल प्रमुख सचिव, खाद्य प्रमुख सचिव, स्वास्थ्य
अजीत केसरी प्रमुख सचिव, संसदीय कार्य प्रमुख सचिव, सहकारिता
पंकज अग्रवाल प्रमुख सचिव, एमएसएमई उपाध्यक्ष, एनवीडीए
केसी गुप्ता प्रमुख सचिव, सहकारिता एमडी, लघु उद्योग निगम
रमेश भंडारी कलेक्टर, छतरपुर एमडी, बीज विकास निगम
एमबी ओझा प्रतीक्षारत कमिश्नर महिला एवं बाल विकास
आशुतोष अवस्थी कमिश्नर, जबलपुर श्रमायुक्त, इंदौर
राजेश बहुगुणा श्रमायुक्त, इंदौर कमिश्नर, जबलपुर
अशोक भार्गव  कमिश्नर, महिला बाल विकास कमिश्नर, रीवा
अजय कुमार शर्मा अपर सचिव, स्कूल परियोजना संचालक, एनआरएलएम
डीपी आहूजा सीईओ,    रोजगार निर्माण बोर्ड सीईओ, आरआरडीए
नीतेश व्यास सीईओ, आरआरडीए कमिश्नर, स्वास्थ्य
उर्मिला शुक्ला डायरेक्टर, वाल्मी डायरेक्टर, पंचायती राज
मोहित बुंदस अपर मिशन संचालक, राज्यशिक्षा केंद्र कलेक्टर, छतरपुर
संदीप जीआर सीईओ, जिपं, उज्जैन आयुक्त, नगर निगम, सतना
करलीन खोंगवार देशमुख एमडी, राज्य भंडार गृह निगम कमिश्नर, हाउसिंग बोर्ड
रवींद्र सिंह एमडी, हाउसिंग बोर्ड अपर सचिव, खाद्य
डॉ. विजयकुमार जे उप सचिव, मंत्रालय संचालक, स्वास्थ्य
हर्षिका सिंह उप सचिव, जीएडी उप सचिव, वित्त
अभिजीत अग्रवाल उप सचिव, मंत्रालय अपर संचालक, अर्बन डेवलपमेंट कार्पोरेशन
शशि भूषण सिंह उप सचिव, जीएडी संचालक, एनवीडीए, इंदौर
अनय द्विवेदी उप सचिव, जीएडी अपर आयुक्त, भू-अभिलेख ग्वालियर