मध्य प्रदेश में उज्जैन में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है| यहां दो कारों के बीच आमने-सामने की टक्कर में 12 लोगों की जान चली गई| देर रात रामगढ़ गांव के पास हुए इस हादसे में दो अन्य लोग भी घायल हुए हैं|
#UPDATE Death toll rises to 12 in the accident that occurred between two cars in Ujjain early moring today https://t.co/ixGdvbOfdy
— ANI (@ANI) January 29, 2019
बताया जा रहा है कि मारूति वैन में सवार लोग एक शादी समारोह से लौट रहे थे| इस दौरान वैन को सामने से तेज रफ्तार से आ रही हेक्सा कार ने टक्कर मार दी| चश्मदीदों के मुताबिक यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि वैन के परखच्चे उड़ गए और वो कई मीटर दूर जा गिरी|
मध्य प्रदेश: उज्जैन के पास दो कारों की टक्कर, 12 की मौत; शादी समारोह से उज्जैन लौट रहे थे
— दूरदर्शन न्यूज़ (@DDNewsHindi) January 29, 2019
वहीं दूसरी गाड़ी में लगे एयरबैग्स से उसमें सवार ड्राइवर की जान बच गईं| हालांकि इस टक्कर से वो घायल हो गया| उसे इलाज के लिए इंदौर रेफर किया गया है| सिटी एसपी नाहर सिंह रावत ने बताया कि मारूति वैन और हेक्सा कार की भिड़ंत में यह हादसा हुआ| उन्होंने कहा कि वैन नागदा से उज्जैन की ओर आ रही थी| इसमें 12 लोग सवार थे, जो नागदा के बिरलाग्राम से शादी समारोह से लौट रहे थे| वहीं सामने की दिशा से आ रही हेक्सा गाड़ी में ड्राइवर अकेला था| मरने वालों में एक ही परिवार के पांच लोग शामिल हैं|