मुख्य बिंदु : –
- सुप्रीम कोर्ट ने दिया आदेश- राजीव कुमार सीबीआई के समक्ष पेश हों, 20 फरवरी को सुप्रीम कोर्ट के सामने भी पेश हों. कोर्ट ने डीजीपी और सीएस से रिपोर्ट भी मांगी|
- सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान रंजन गोगोई ने कहा कि हम पुलिस कमिश्नर को जांच में सहयोग करने के लिए बोलेंगे!” … अभी सुनवाई चल रही है! कोलकाता के पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार को सीबीआई के सामने पेश होना होगा. हालांकि गिरफ्तारी पर कोर्ट ने रोक लगायी|
- चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने कहा है कि राजीव कुमार को पूछताछ के लिए सीबीआई के समक्ष पेश होना चाहिए. चीफ जस्टिस ने कहा कि हम पुलिस कमिश्नर को जांच में सहयोग करने के लिए कहेंगे|
- दूसरी तरफ बंगाल सरकार की तरफ से पेश हुए वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा है कि पीएम मोदी की रैली के दो दिन बाद सीबीआई राजीव कुमार के घर पहुंची. उन्होने कहा कि सीबीआई जांच के नाम पर पुलिसवालों को परेशान कर रही है. जबकि DGP ने जांच में सहयोग का भरोसा दिया था. राजीव कुमार के खिलाफ कोई एफआईआर नहीं है. उन्हें पूछताछ के नोटिस ज़रूर मिले, परेशान करने की कोशिश की जा रही है|
- खबर आ रही है कि चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने पूछा है कि आखिर कोलकाता कमिश्नर राजीव कुमार को पूछताछ से दिक्कत क्या है?
- कोर्ट में सुनवाई के दौरान एटॉर्नी जनरल ने कहा कि SIT ने सुदीप्तो सेन (शारदा घोटाले का मुख्य आरोपी) के फोन और कंप्यूटर से डाटा मिटाये गये. कॉल डाटा रिकॉर्ड में छेड़छाड़ भी की गयी|
- सीबीआई ने राजीव कुमार के खिलाफ सबूत पेश किया है|
- सुनवाई के दौरान एटॉर्नी जनरल ने कहा है कि राजीव कुमार एसआईटी के प्रमुख थे, सबूतों के साथ छेड़छाड़ की गयी|
- सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दिया है जिसमें उसने कहा है कि राजीव कुमार की भूमिका की जांच चल रही है. जिन कंपनियों ने टीएमसी को चंदा दिया उन्हें SIT ने उन्हें बचाने की कोशिश की. जांच के लिए सीबीआई टीम को दिये गये दस्तावेज अधूरे थे|
- सुप्रीम कोर्ट में ममता बनाम सीबीआई मुद्दे को लेकर सुनवाई शुरू हो चुकी है. सुनवाई चीफ जस्टिस रंजन गोगोई, जस्टिस दीपक गुप्ता और जस्टिस संजीव खन्ना की बेंच के समक्ष हो रही है. इस बीच ऐसी खबरें आ रही है कि सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट में कहा है कि जो तथ्य हैं उसके तहत ही कमिश्नर राजीव कुमार से पूछताछ करनी है|
- अरुण जेटली ने अपने फेसबुक वॉल पर लिखा है कि सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि अब एक क्लेपटोक्रेट क्लब (स्वार्थ के लिए विपरीत विचारधारा के लोगों का साथ आना) भारत पर कब्जा करने की इच्छा रखता है. यहां सबसे महत्वपूर्ण बात है कि जो लोग पश्चिम बंगाल के धरने का समर्थन कर रहे हैं उनपर भी गंभीर आरोप लगे हुइए हैं. क्या न्यू इंडिया को ये Kleptocrat’s Club चलायेंगे ?
- आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू थोड़ी देर में ममता बनर्जी के साथ मंच साझा कर सकते हैं. इससे पहले नायडू ने कहा कोई किसी को नहीं रोक रहा है. यदि आप बुरा व्यवहार करेंगे, तो उन्हें जवाब देना पड़ेगा. यदि वे आंध्र भी गये, जो मन में आया बोलते रहे, तब मुझे भी यही करना होगा, वही भाषा इस्तेमाल करनी होगी. उन्होंने कहा कि हम सभी इस देश को बचाने और लोकतंत्र की रक्षा करने के लिए एक साथ हैं. यह लोकतांत्रिक संस्थानों पर हमला है. चुनाव से एक महीने पहले वे पुलिस आयुक्त के पास गए और उसे परेशान किया। यह पूरी तरह से अलोकतांत्रिक है|
- सुप्रीम कोर्ट ने कोलकाता पुलिस आयुक्त पर सारधा चिटफंड घोटाला मामले से जुड़े इलेक्ट्रॉनिक सबूत नष्ट करने का आरोप लगाने वाली सीबीआई की अर्जियों पर तत्काल सुनवाई करने से मना कर दिया. सुप्रीम कोर्ट जांच एजेंसी की अर्जियों पर मंगलवार को यानी आज सुनवाई करेगी.