राजस्थान के गुर्जर आंदोलन की वजह से रेलवे यात्रियों को भारी समस्या

0

News By विवेक चौधरी (ब्यूरो चीफ़ -रतलाम)

रतलाम। राजस्थान के गुर्जर आंदोलन के चलते दिल्ली मुंबई वाया कोटा रतलाम रेल खण्ड के यात्रियों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। राजस्थान के सवाई माधोपुर एवं बयाना जंक्शन के बीच में मलराना तथा निमोड़ा स्टेशनों के बीच गुर्जर आंदोलन की वजह से रेल यातायात बाधित हुआ है। इस जगह विगत समय मे कई बार गुर्जरों ने अपने समाज के लिए आरक्षण की मांग के चलते ट्रेन तथा सड़क बाधित किया था। इस बार पुनः यह आंदोलन किया जा रहा है। गुर्जर 5% प्रतिशत आरक्षण की मांग रहे हैं तथा इसी वजह से उन्होंने रेल मार्ग अवरूद्ध कर दिया है। गुर्जर आंदोलन की वजह से रेल विभाग के वड़ोदरा रतलाम कोटा मथुरा सेक्शन को सर्वाधिक नुकसान हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रतलाम रेल मंडल से गुजरने वाली 16 ट्रेनों को रद्द किया गया है। 14 ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित किए गए हैं। एवं 6 ट्रेनों को आंशिक रूप से निरस्त किया गया है। आंदोलन की वजह से हजारों यात्री मुश्किलों में पड़ गए हैं। अनेक ट्रेनें विलम्ब से चल रही है तथा रेलवे को भी आर्थिक नुकसान हुआ है।

वड़ोदरा की कार कंपनी में मैनेजर तेजस शाह ने बताया है कि वे 20 लोगो के साथ 9 फरवरी को बांद्रा देहरादून एक्सप्रेस से एक कार्यक्रम में सम्मिलित होने रतलाम आ रहे थे। लेकिन उनकी से निरस्त हो गई जिसके पश्चात उन्होंने सर्वोदय एक्सप्रेस में टिकेट कटवाया था, जिसे रेल विभाग ने परिवर्तित मार्ग से चलाने का निर्णय लिया। ट्रेन को वड़ोदरा रतलाम कोटा की जगह अमदाबाद से जयपुर होते हुए दिल्ली के लिए रवाना किया गया। फिर बड़ी मुश्किलों के बाद 20 में से मात्र 6 व्यक्ति ही ओखा नाथद्वारा ट्रैन से दोपहर 12:30 बजे की जगह रात में 12:00 बजे रतलाम पहुंचे। तेजस शाह रतलाम में बसंत पंचमी पर्व पर होने वाले एक कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले दल में शामिल थे।