News By – नीरज बरमेचा
रोगी कल्याण समिति सदस्य गोविंद काकानी ने जिला पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी से 19 फरवरी को मुलाकात कर लावारिसों के संबंध में चर्चा की और उनसे आइसोलेशन वार्ड में भर्ती लावारिस का निरीक्षण करने का आग्रह किया था। जिस पर 20 फरवरी को सुबह एसपी तिवारी जिला चिकित्सालय के आइसोलेशन वार्ड में निरीक्षण हेतु पहुंचे एवं भर्ती सभी लावारिसों एवं मानसिक रोगी मरीजों से चर्चा की। एसपी ने आइसोलेशन वार्ड में लावारिसों के रखरखाव की जानकारी भी प्राप्त की तथा उन्होंने यहां की व्यवस्था एवं मानसिक रोगी के लिए किए जा रहे कार्यों के लिए काकानी सोशल वेलफेयर फाउंडेशन की सराहना की। पश्चात उन्होंने शवों को रखने की व्यवस्था भी देखी।
ज्ञात हो कि हाल ही में मेडिकल कॉलेज को अध्ययन हेतु शव देने का प्रबंध जिला पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी द्वारा किया गया। इसमें आने वाली एवं होने वाली दिक्कतों से भी गोविंद काकानी द्वारा अवगत कराया गया। निरीक्षण के दौरान काकानी सोशल वेलफेयर फाउंडेशन सदस्य सौरभ काकानी, अस्पताल चौकी प्रभारी अशोक शर्मा, आइसोलेशन वार्ड सदस्य, कर्मचारी भी उपस्थित थे।