नामली खंड के सेमलिया उपखंड का आज संचलन निकाला गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के रतलाम जिला शारीरिक प्रमुख संतोष कापड़िया ने संचलन के कार्यक्रम में संबोधित किया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गांव के प्रतिष्ठित एवं समाजसेवी गोवर्धनलाल जी धबाई जो कि सेमलिया के निवासी हैं उन्होंने एक समाज प्रेरक पुस्तक भी लिखी है ।

बिना किसी अपेक्षा के निःस्वार्थ भाव से सेवा करना ही स्वयंसेवकों का ध्येय रहता है । यही कारण है कि समाज में आने वाली आपदाओं के समय संघ के स्वयंसेवक सबसे पहले सेवा को पहुंचते हैं । उन्होंने समरसता के बारे में कहा कि स्वयंसेवक छुआछूत से परे हैं वह राष्ट्र को ही अपना धर्म मानते हैं । स्वयंसेवकों को भारत माता को पुनः जगद्गुरू के आसन पर आसीन करने के लिये अपने ध्येय का स्मरण रहे और उद्देश्य पूर्ति के लिए वे सतत् सक्रिय हों । तभी तो प्रशिक्षण का प्रतिफल सफल होगा ।
राष्टीय स्वयंसेवक संघ ने समाज व देश हित में जो सकारात्मक कार्य किये । वे सराहनीय हैं आओ हम सभी राष्ट्र निर्माण के इस महायज्ञ में योगदान दें अतः आवश्यकता है कि सभी समारात्मक सोच वाले व्यक्ति एवं संगठन इस दिशा में कदम से कदम और मन से मन मिलाकर राष्ट्र निर्माण व विश्व कल्याण के कार्य में सहयोग दें तथा जाति, मत-पंथ, संप्रदाय से ऊपर उठकर कार्य करें । भारतवर्ष जगद्गुरू एवं एक महान राष्ट्र बन सके ।