प्रदेश सरकार ने स्वाइन फ्लू के इलाज के लिए गाइड लाइन तय कर दी है। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बड़ा फैसला लिया है। इसके तहत प्राइवेट अस्पताल में अब मरीज से एक दिन में 18 हजार रुपए से अधिक राशि नहीं ले सकेंगे। इसमें वेंटिलेटर, डॉक्टर की फीस, सर्विस चार्ज, आईसीयू का किराया और जांचें भी शामिल हैं।
मप्र कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव राकेश सिंह यादव ने पत्र लिखकर मुख्यमंत्री कमलनाथ से मांग की था कि स्वाइन फ्लू के मरीजों को इलाज के लिए प्राइवेट अस्पताल में होने वाले खर्च पर 15 प्रतिशत की सब्सिडी दी जाए, ताकि उनको आर्थिक मदद मिल सके।
इस पर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आठ घंटे में बड़ा फैसला लेते हुए स्वाइन फ्लू के मरीजों को राहत देने की बात कही। उन्होंने प्राइवेट अस्पतालों को आदेश दिया कि स्वाइन फ्लू के मरीजों से एक दिन में 18 हजार रूपए से ज्यादा न लिए जाए। इधर, स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी के तहत स्वाइन फ्लू के लिए रजिस्टर्ड 18 अस्पतालों और अन्य अस्पतालों को आदेश का पालन करना होगा