रतलाम पब्लिक स्कूल की बस में मिली 100 बॉक्स से अधिक की दवाईया, जानिए क्या है पूरा मामला?

0

News By – नीरज बरमेचा

(www.newsindia365.com) आचार संहिता के चलते हाट की चौकी पर पुलिस ने एक रतलाम पब्लिक स्कूल की बस को लगभग 100 दवाइयों के बॉक्स के साथ पकड़ा है| दोपहर 2 बजे के आस पास इस वाहन को पुलिस ने हिरासत में मिला और सुचना मिलते ही रतलाम औषधि निरीक्षक सारिका अग्रवाल भी मौके पर पहुंची| और दवाओं की जाँच शुरू की|      

पकड़े गए ड्राइवर के अनुसार रतलाम पब्लिक स्कूल की एडमिनिस्ट्रेशन की अनीता पाटीदार द्वारा उनके घर मुखर्जी नगर से हाट की चौकी गोडाउन में सभी सामान उतारने को कहा गया था| अनीता पाटीदार नारकोटिक्स में पकड़ाए पारस पाटीदार की पत्नी है|  पारस पाटीदार अभी जेल में है|    

बॉक्स में ज्यादातर कफ़ सिरप, एंजाइम सिरप, कैल्शियम और मल्टीविटामिन की बॉटल्स मिली है| कुछ बॉक्स में एक्सपायरी दवाये भी बरामद की गयी है| और कुछ दवाये नियर एक्सपायरी के साथ भी मिली है| औषधि निरीक्षक सारिका अग्रवाल के अनुसार इसमें नारकोटिक्स जैसी कोई भी दवा नहीं मिली है|   

पुलिस और औषधि निरीक्षक के अनुसार बताया गया की जांच अभी चल रही है इसलिए अभी हम ज्यादा कुछ नहीं बता पाएंगे जबकि ड्राइवर से बात करने पर उसने पूरी बात स्पष्ट रूप से मीडिया को बता दी|  रतलाम पब्लिक स्कूल  के संचालक संजय शर्मा शहर से बाहर होने के कारण अभी पुलिस की उनसे बात नहीं हो पायी है| 

हालांकि अभी पुलिस और औषधि निरीक्षक ने इस घटना के लिए संतोषप्रद जवाब नहीं दिया है| जबकि ड्राइवर से सबकुछ साफ साफ बता दिया गया है की किसकी दवाये है, और कहा से आ रही है, और कहा जा है| रात 8 बजे तक भी जाँच चल रही थी| अभी तक अनीता पाटीदार से भी पूछताछ नहीं की गयी है|