अगर आपके पास शियोमी का स्मार्टफोन है तो यह खबर आपके लिए किसी जरुरी खबर से कम नहीं है क्योंकि ऐसी जानकारी सामने आई है कि शियोमी के स्मार्टफोन में एक ऐसा ऐप मौजूद है, जो ग्राहकों की सुरक्षा के लिहाज से ठीक नहीं है| ऐसे में अगर आपके पास भी शियोमी का स्मार्टफोन है तो यह खबर आपको जरूर पढ़ना चाहिए| खैर आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला…?
दरअसल, सिक्योरिटी रिसर्च फर्म चेक-प्वाइंट ने एक रिपोर्ट में कहा है कि शियोमी के फोन में मौजूद सिक्योरिटी ऐप यूजर्स के लिए खतरा साबित हो सकता है| इसके अलावा रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि शियोमी के फोन में मौजूद यह ऐप यूजर्स की निजी जानकारी चोरी कर सकता है| बता दें कि शियोमी के ज्यादातर फोन में यह ऐप पहले से ही इंस्टॉल्ड रहता है, जिसे आप अनइंस्टॉल नहीं कर सकते हैं|
रिपोर्ट के अनुसार यह ऐप यूजर्स की निजी जानकारी को संदिग्ध ऐप तक पहुंचा सकता है, जिससे हैकर्स अपने फोन में कोई दूसरा ऐप इंस्टॉल कर यूजर्स के पर्सनल डेटा में सेंध लगा सकते हैं| हालांकि, आपको अभी इसके लिए चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि अभी तक इस ऐप से किसी यूजर्स के डेटा चोरी होने की खबर सामने नहीं आई है|
ऐसे हो सकता है पर्सनल डेटा चोरी
आपको बताते चलें कि शियोमी के फोन में मौजूद सिक्योरिटी ऐप को कंपनी ने तीन एंटी-वायरस कंपनियों की मदद से तैयार किया गया है, जिसमें Avast, AVL और Tencent जैसी अच्छी कंपनियों वाले एंटीवायरस शामिल हैं, इस तरह इस ऐप में अलग-अलग सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट कीट है, जिससे हैकर्स आसानी से यूजर्स के फोन तक पहुंच सकते हैं और सारी जानकारियों को मिनटों में पा सकते हैं|