मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और भोपाल से कांग्रेस उम्मीदवार दिग्विजय सिंह को भोपाल में ही अपनी एक रैली में चुनावी स्टंट करना भारी पड़ गया। उन्होंने एक लड़के को मंच पर बुलाकर उससे पूछा कि क्या तुम्हारे खाते में 15 लाख रुपए आए। इस पर लड़के ने ऐसा जवाब दिया कि दिग्विजय के साथ ही सभी कांग्रेसी नेताओं के माथे पर बल पड़ गए और उन्होंने लड़के को फौरन मंच से उतार दिया। दरअसल, दिग्विजय सिंह ने भरे मंच से एक लड़के को भीड़ से बुलाकर पूछा- ‘तुम्हारे खाते में आ गए। आ जाओ। इधर आ जाओ। अकाउंट नंबर ले आओ तुम्हारा। हम तुम्हारा नागरिक अभिनंदन करेंगे तुम्हारे खाते में 15 लाख रुपए आ गए। आ जाओ बेटे आ जाओ…तेरे खाते में मोदी जी ने 15 लाख रुपए दिला दिए।’
दिग्विजय सिंह के इस बात पर लड़का मंच पर आया और बोला- ‘सर्जिकल स्ट्राइक करके मोदी जी ने आतंकवादियों को मारा।’ इस पर दिग्विजय सिंह बोले- अरे 15 लाख रुपए आए कि नहीं…। यह कहते हुए हुए लड़के को मंच से नीचे भेज दिया गया।