प्रधानमंत्री नरेंद मोदी संपत्ति के मामले में करोड़पति हैं। हालांकि 15 साल गुजरात का मुख्यमंत्री रहने और पांच साल देश के पीएम रहने पर भी उनकी चल-अचल संपत्ति केवल दो करोड़ रुपये से ज्यादा है। वाराणसी से शुक्रवार को नामंकन दाखिल करने के बाद दिए गए शपथ पत्र के अनुसार पिछले एक साल में पीएम मोदी की संपत्ति में केवल 22 लाख 85 हजार 621 रुपये का इजाफा हुआ है।
फिलहाल इतनी है कुल संपत्ति
शुक्रवार को दाखिल किए गए शपथपत्र के अनुसार पीएम मोदी की कुल संपत्ति दो करोड़ 51 लाख 36 हजार 119 रुपये है। अगर चल संपत्ति की बात करें तो पीएम के पास 38750 हाथ में नकदी है। वहीं भारतीय स्टेट बैंक की गांधी नगर शाखा में केवल चार हजार 143 रुपये हैं। इसके अलावा एक करोड़ 27 लाख 81 हजार 574 रुपये की एफडीआर है।
20 हजार का है बांड
मोदी ने 20 हजार रुपये एलएंडटी इंफ्रा बांड में निवेश कर रखा है। इसके अलावा एनएससी में सात लाख 61 हजार 466 रुपये और जीवन बीमा पॉलिसी में एक लाख 90 हजार 347 रुपये जमा किए हैं। मोदी के पास किसी तरह का कोई वाहन नहीं है।
45 ग्राम की सोने की अंगूठी
मोदी के पास चार सोने की अंगुठियां हैं,जिनका वजन 45 ग्राम है। इसकी कुल कीमत एक लाख 13 हजार 800 रुपये है। वहीं पीएम मोदी ने 85,145 रुपये का अनुमानित आयकर के लिए टीडीएस जमा किया है। इसके अलावा 1,40,895 रुपये का पीएमओ को जमा किया है।
एक करोड़ की अचल संपत्ति
पीएम मोदी के पास केवल एक करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है। मोदी ने 25 अक्तूबर 2002 को एक संपत्ति 1,30,488 रुपये में खरीदी थी। इस पर उन्होंने 2,47,208 रुपये खर्च किए थे। अभी इस संपत्ति की कीमत बाजार मूल्य के हिसाब से एक करोड़ 10 लाख रुपये है। मोदी पर किसी तरह का कोई लोन नहीं है।
19 लाख रुपये है सालाना आय
मोदी की वित्त वर्ष 2017-18 में सालाना आय 19 लाख 92 हजार 520 रुपये थी। वहीं 2016-17 में यह 14 लाख 59 हजार 750 रुपये है। हालांकि इस शपथपत्र में उन्होंने अपनी जशोदाबेन की आय और सपंत्ति के बारे में जानकारी नहीं दी है।
एमए तक की है पढ़ाई
मोदी ने गुजरात विश्वविद्यालय से 1983 में एमए किया है। वहीं दिल्ली विश्वविद्यालय से 1978 में बीए और 1967 में एसएससी बोर्ड, गुजरात से 12वीं पास की है।
31 मार्च,2108 को इतनी थी संपत्ति
नरेंद्र मोदी ने अपनी कुल संपत्ति के बारे में सितंबर को जानकारी दी थी। यह जानकारी पीएमओ की वेबसाइट पर अपलोड की गई थी।वेबसाइट पर अपलोड की गई जानकारी के अनुसार पीएम मोदी की 31 मार्च 2018 तक कुल चल संपत्ति एक करोड़ 28 लाख 50 हजार 498 रुपये थी।
वहीं अचल संपत्ति भी एक करोड़ रुपये के करीब थी। अचल संपत्ति में 48,994 रुपये की हाथ में नगदी थी। वहीं भारतीय स्टेट बैंक की गांधीनगर शाखा में 11 लाख 29 हजार 690 रुपये थे। मोदी के नाम एक एफडी भी है जो एक करोड़ सात लाख 96 हजार,288 रुपये की थी।