अंक गणित के महासमर में रतलाम के नन्हें बच्चों का दबदबा

0

विगत 27 अप्रेल 2019 को एमरेल्ड हाइट्स इन्टर नेशनल स्कूल राउ इन्दौर में हर वर्ष कि तरह इस वर्ष भी 14 वीं राज्य स्तरीय युसीमास की प्रतियोगिता में पुरे प्रदेश से लगभग 200 प्लस सेंटर से 6500 प्रतियोगि के साथ 13 से 15 हजार पालक एवं परिजन उपस्थित हुए थें। इस प्रतियोगिता में बच्चों को केवल 8 मिनिट में अंक गणित के जोड़ घटाव गुणा व भाग के 200 सवाल सटीक एक्युरेसी के साथ करने होते हैं। सुबह के 7:30 बजें से इस प्रतियोगिता का शुभारम्भ हुआ औंर समापन शाम के 6 बजें हुआ था।

30 विभिन्न केटेगिरी से लगभग 400 सौं विजेता चुने गए थे जिसमें से स्थानीय विनर वल्र्ड अबेकस के नन्हें बच्चों ने 41 विजेता ट्राफी के साथ लगातार दूसरे साल प्रदेश में सबसे ज्यादा विजेता ट्रॉफी जितने का गौरव हासिल किया है । इसमें से 7 चेम्पियन – दर्श जैंन, निमिषा धुत, रिदम अग्रवाल, हिमांशी केवलानी, प्रतिक पाल, आलिया शर्मा व ईशा पाल रहें , 12 प्रथम रनरअप – अनुराग पाण्डें, राहुल पाण्डे, आशुतोष गुप्ता, मनस्वी गोयल, सार्थक सिनखेडकर, आरना देवानी, आर्या अग्रवाल, बानि कौर अजमानी, कल्प गंग,  वंशिका यादव, वत्सल शर्मा, व अलीन राठौड़ रहें। 6 द्वितीय रनरअप – ओवेष सिद्धीकि, गिरिश बोरीवाल, सौहार्द जैंन, आरल शुक्ला, अक्षत सिंह ठाकुर व मुलांष रेवाडिया रहें। 5 तृतीय रनरअप – मेघना शर्मा, शौर्य शर्मा, ऐश्वर्या बोहारा, सार्थक करनानी व विनायक परमार रहें। 4 चतुर्थ रनरअप – यश कनोजिया, पार्थ जैंन, अर्शीया शेख व प्रान्जल निगम रहें। 7 फिफ्थ रनरअप – अरहता बरमेचा, उदय केवलानी, मोहिनी शर्मा, अर्णव जोषी, रिषी कनोजिया, वानया परिहार व अब्दुर रहमान शेख रहे।

इसके साथ 42 मेरिट व 20 सान्तवना ट्रांफी भी बच्चों ने जीते। इसी संस्था के प्रतिक पाल ने लिसनींग काम्पीटिशन में चतुर्थ रनरअप प्राप्त कर जिले का पहली बार लिसनींग विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया।

संस्था के डायरेक्टर राज बासु ने हमें बताया कि वैसे तो बच्चें तीन महिने से प्रेक्टीस कर रहें थे। पर इन्दौर में परिक्षा का समय दोपहर 2 बज कर 15 मिनिट आने के कारण यह बच्चें पिछले एक महिने से कड़कती धुप और उमस के बीच प्रेक्टीस करने आते थें। जब भी स्कूल से कोई छुट्टी मिलती थी तभी ये सब सेंटर आकर बिना थके प्रेक्टीस करते थे ताकि इस प्रतियोगिता मे बेहतर परिनाम ला सकें। अब इन बच्चों का चयन इस वर्ष जुलाई में कोलकाता में होने वाले 18वी राष्ट्र स्तरीय यूसीमास अबेकस एवं मेंटल अरिथमेटिक प्रतियोगिता मे हुआ है।

राज बासु ने इन बच्चों के इस अदम्य साहस और लगन को नमन करते हुए इनकी बेहतर उज्जवल भविष्य की कामना की है।