News By – विवेक चौधरी & नीरज बरमेचा
रतलाम के धराड़ में कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल की सभा के बाद कांग्रेस नेताओं द्वारा नोट बाँटने के वीडियो के वायरल होने के बाद मामला गरमा गया है। किसान क्रांति सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष व कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल ने बृहस्पतिवार को रतलाम के धराड़ आये थे। यहां उन्होंने रतलाम झाबुआ संसदीय सीट के कांग्रेस उम्मीदवार तथा मौजूदा सांसद कांतिलाल भूरिया के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित किया था। हार्दिक पटेल की सभा के पश्चात रतलाम जिला कांग्रेस नेता राजेश भरावा एवं दिनेश शर्मा का रुपये बाँटते वीडियो कैमरे में कैद हो गया। जो बाद में वायरल भी हो गया। हालांकि इसके बाद कांग्रेस नेता कैमरे से बचते हुए नज़र आये। आरोप है कि कांग्रेस के नेता लोगों को भीड़ जुटाने के लिए पैसे बांट रहे थे।
देखे विडियो :-
सूत्रों का कहना है कि पैसे गाड़ियों के लिए बाँटे जा रहे थे। वहीं कांग्रेसी नेता इसे व्यक्तिगत लेनदेन बताकर निजी मामला बताते नज़र आये। घटना के प्रकाश में आने और घटना के विडीयो वायरल होने के बाद बताया जा रहा है कि भाजपा द्वारा इस बात की शिकायत चुनाव आयोग को की है। इस बात की शिकायत चुनाव आयोग को ऑनलाइन दर्ज करवाई है।
शिकायत मिलते ही सहायक रिटर्निंग अधिकारी शिराली जैन ने कांग्रेस अध्यक्ष राजेश भरावा एवं जिला कार्यवाहक अध्यक्ष दिनेश शर्मा से 24 घंटे के भीतर स्पष्टीकरण माँगा है|