News By – नीरज बरमेचा
(www.newsindia365.com) 13 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आमसभा की तैयारिया जोरो पर चल रही है| प्रशासन से लेकर भाजपा के कार्यकर्ता अपने अपने स्तर की तैय्यारिओ में जुट गए है| जैसा की अवगत है 13 मई सोमावार को प्रधानमंत्री मोदी लोकसभा चुनाव के लिए आमसभा लेने रतलाम आएंगे | दोपहर 12 बजे बंजली हवाई पट्टी के पास आमसभा का पांडाल बनाया जा रहा है|