नहीं थम रहा है थोकबंद संक्रमण, आज भी आए 79 नए संक्रमित, मौत का आँकड़ा बढ़कर पहुँचा 90….

0

News By – नीरज बरमेचा 

रतलाम 29 मार्च 2021 को पूरे जिले से 79 सैंपल कोरोना पॉजिटिव के प्राप्त हुए है| 

जानिए किस क्षेत्र में आये कोरोना पॉजिटिव मरीज…. 

लक्कड़ पीठा, निराला नगर, रत्नपुरी, नीम चौक, ब्राह्मणों का वास, वेड व्यद कॉलोनी, महेश नगर, गणेश नगर, शांति नगर, शहर सराय, रेलवे कॉलोनी, काटजू नगर, इन्द्रलोक नगर, न्यू रेलवे कॉलोनी, ग्लोबस सिटी, अशोक नगर, सलाखेडी, करामंदी रोड, कनेरी पुलिस लाइन, खारीवाल कॉलोनी- जावरा, माली मोहल्ला- रावटी, कोटवाला बाग त्रिपोलिया गेट, चांदनी चौक, गाँधी नगर, मंगलम सिटी, देवरा देव नारायण कॉलोनी, विनोभा नगर, मोमिन पूरा, मेहता जी का वास, राजीव नगर, बिलपांक, आनंद कॉलोनी, टी आई टी रोड, राजपूत बोर्डिंग, गुलमोहर कॉलोनी, मित्र निवास रोड, शिवपुर कंपाउंड, भोहरा बाखल – आलोट आदि क्षेत्र के मरीज की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव प्राप्त हुयी है| 

रतलाम 29 मार्च 2021 रतलाम के सेठ जी का बाजार निवासी 85 वर्षीय कोविड पॉजिटिव महिला जिन्हें 25 मार्च को भर्ती किया गया उनकी मृत्यु 27 मार्च को हो गई| 

कोरोना हेल्थ बुलेटिन :-