News By – विवेक चौधरी
रतलाम। 19 मई को लोकसभा निर्वाचन 2019 के सातवें और अंतिम चरण के मतदान के पश्चात रतलाम जिले के पांचों विधानसभा क्षेत्र की मतगणना का कार्य 23 मई को रतलाम के ही शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय पर होगी। मतगणना के समय मतगणना स्थल एवं इसके आसपास के क्षेत्रों पर यातायात को व्यवस्थित बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा पार्किंग एवं डायवर्शन प्लान बनाया गया है। यह पाकिंग प्लॉन एवं डायवर्शन प्लॉन 23 मई को प्रात 05 बजे से लागू कर दिया जायेगा। यातायात व्यवस्था निम्नानुसार रहेगी।
👉 मानव सेवा समिति (ब्लड बैंक) तिराहे से नगर निगम तिराहा राजा रतनसिंह जी की प्रतिमा अमरेश्वर महादेव मंदिर गेट नम्बर 03 तक सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। उक्त क्षेत्र नोव्हीकल जोन रहेगा।
👉 रतलाम विकास प्राधिकरण हाथीखाना की ओर से वाहन नगर निगम तिराहा एवं शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय की ओर नहीं जा सकेंगे। वाहन गुलाब चक्कर, पुराना कलेक्टोरेट होते हुए आ जा सकेंगे।
👉 छत्री पुल से नगर निगम व शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय ओर जाने वाले सामान्य वाहन मतगणना दिवस 23 मई को प्रातः 05.00 बजे से डायवर्ट किये जाएंगे। वाहन दो बत्ती चौराहा से न्यू रोड, गुरुद्वारा, लोकेन्द्र टॉकीज होते हुए शहर के अन्दर जा सकेंगे।
👉 नाहरपुरा तिराहा से नगर निगम की ओर आने वाले समस्त चार पहिया एवं दो पहिया वाहन मानव सेवा समिति ब्लड बैंक के सामने से जिला अस्पताल एवं जिला जेल के सामने से होते हुए आ जा सकेंगे।
👉 लोकसभा चुनाव प्रेक्षक एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के वाहन कला एवं विज्ञान महाविद्यालय के सामने गेट नम्बर 03 से प्रवेश कर मुख्य भवन के सामने पार्क होंगे।
👉 मतगणना इयूटी में लगे पुलिस, शासकीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा मतगणना में लगे प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों का प्रवेश नगर निगम तिराहा राजा रतनसिंह की प्रतिमा के पास से अमरेश्वर महादेव मंदिर के सामने कला एवं विज्ञान महाविद्यालय के सामने गेट नम्बर 03 से होगा। गेट नम्बर 03 से प्रवेश के उपरान्त मतगणना इयूटी में लगे प्रत्याशियों/उनके प्रतिनिधियों एवं मीडिया (प्रेस) के वाहन महाविद्यालय के मैदान के प्रथम भाग में ही पार्क किये जायेंगे ।
👉 मतगणना इयूटी में लगे पुलिस/शासकीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों के वाहन गेट नम्बर 03 से प्रवेश के उपरान्त कला एवं विज्ञान कॉलेज के मैदान के द्वितीय भाग में ही पार्क किये जायेंगे ।
👉 रतलाम शहर, रतलाम ग्रामीण, जावरा, आलोट एवं सैलाना विधानसभा क्षेत्र की मतगणना सुनने के लिये आने वाले आम नागरिको के दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों की पार्किंग निम्नानुसार रहेगी।
👉 महलवाड़ा के अन्दर पुराने महल के सामने खाली मैदान (जहां गरबे होते है) पर पार्क किये जाएंगे।
👉 आम नागरिकों के वाहन NCC कार्यालय के पास से होते हुए मतदान सामग्री संग्रह मैदान के सामने पेड़ों के बीच पार्क किये जा सकेंगे।
👉 मतगणना सुनने के लिये आने वाले आम नागरिको के दो पहिया वाहन जिला जेल एवं सिविल अस्पताल की बाउण्ड्री वॉल के किनारे, रतलाम विकास प्राधिकरण के सामने, शासकीय नव उन्नत कन्या माध्यमिक स्कूल/जनशिक्षा अधिकारी कार्यालय हाथीखाना के पास पार्क किये जा सकेंगे।
👉 मतगणना इयूटी में लगे शासकीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा लोकसभा चुनाव के प्रत्याशियों एवं उनके प्रतिनिधियों तथा आम नागरिकों से मतगणना दिवस के लिए उक्त जानकारी साझा करते हुए यातायात पुलिस ने अपील की है कि पार्किग व्यवस्था तथा यातायात डायवर्शन व्यवस्था में आवश्यक सहयोग करें।