विधायक चेतन्य काश्यप व मंदसौर से नवनिर्वाचित सांसद सुधीर गुप्ता ने नई दिल्ली में मुरैना संसदीय क्षेत्र से विजयी सांसद वरिष्ठ भाजपा नेता नरेन्द्रसिंह तोमर से उनके निवास पर भेंट की। काश्यप एवं गुप्ता ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की प्रचण्ड जीत पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने तोमर का शाल व पुष्प गुच्छ से स्वागत-सम्मान कर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर सवाईसिंह सिसोदिया व शैलेन्द्र मानावत उपस्थित थे।