रतलाम में Zomato को टक्कर देने आया Swiggy, नए नए ऑफर से ग्राहकों को होंगा फायदा, जानिए कैसे?

0

News By  – नीरज बरमेचा 

(www.newsindia365.comरतलाम में कुछ दिनों पहले Zomato ने अपनी सर्विस शुरू की और ग्राहकों लुभाने के लिए कई नए नए ऑफर दिए| जिससे कम समय में ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों तक Zomato पहुच गया| पहले शुरुवाती दौर में डिलीवरी भी फ्री दी और कई बड़े बड़े आकर्षण डिस्काउंट भी ग्राहकों को दिए गए, धीरे धीरे ग्राहकों तक पहुच बनने के बाद Zomato ने डिस्काउंट भी कम कर दिया और डिलीवरी चार्जेज भी रु. 20 कर दिया| जिससे ग्राहकों को होने वाले फायदे में थोड़ी कमी आ गयी| 

इसी सप्ताह में एक और बड़ी फ़ूड डिलीवरी चैन Swiggy ने भी रतलाम में कदम रखा| शुरुवाती दौर में Swiggy भी ग्राहकों को लुभाने और आकर्षित करने के लिए नए नए ऑफर के साथ फ़ूड डिलीवर कर रहा है| 

दोनों कंपनी Zomato और Swiggy वर्ल्डवाइड फ़ूड चैन सर्विस प्रोवाइडर है| खैर डिस्काउंट और ऑफ़र अपनी जगह है जिससे ग्राहकों को फायदा होंगा, लेकिन Zomato और Swiggy के  रतलाम में आने से एक बड़ा फायदा मिला है शहर के युवाओ को, जो है रोजगार| दोनों के आने से कम से कम 250 से 300 लगभग युवाओ को रोजगार का अवसर मिला है| 

जानिए कैसे ले डिस्काउंट का फायदा : – 

दोनों की फ़ूड डिलीवर सर्विस को उपयोग में लाने के लिए स्मार्ट फ़ोन पर इनका एप्प डाउनलोड कर इंस्टाल करना होंगा| IOS और एंड्राइड दोनों प्लेटफोर्म पर यह उपलब्ध है| दोनों से रतलाम के अधिकतम फ़ूड व्यवसायी जुड़ चुके है, जिनसे आप घर बैठे मोबाइल के द्वारा खाना, नाश्ता, स्नैक्स, ज्यूस, शेक, बेकरी प्रोडक्ट्स आदि मँगवा सकते है| पहली बार इनकी एप्प डाउनलोड कर के उपयोग में लाने पर कम से कम 50% का डिस्काउंट मिल सकता है| जब भी आप नए नंबर से Zomato और Swiggy पर अकाउंट रजिस्टर करेंगे तो आपको ये डिस्काउंट मिल सकता है|