16 जून से महंगा हो रहा कार और बाइक इंश्योरेस

0
Picture of frustrated businessman with broken car after traffic accident, isolated on white background

(www.newsindia365.com) कार और दोपहिया वाहनों का तीसरा पक्ष बीमा (थर्ड पार्टी बीमा) 16 जून से महंगा हो जाएगा। भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (इरडा) ने आदेश में कहा कि 1,000 सीसी से कम क्षमता वाली छोटी कारों का तीसरा पक्ष बीमा प्रीमियम में 12% की वृद्धि की गई है। अब प्रीमियम 1,850 रुपये से बढ़कर 2,072 रुपये हो जाएगा। इसी प्रकार, 1,000-1,500 सीसी के वाहनों का बीमा प्रीमियम 12.5% बढ़कर 3,221 रुपये हो गया है।