साल 1984 के सिख दंगा मामले में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ की मुसीबत बढ़ सकती है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एसआईटी को सिख दंगा मामले में बंद केसों की दोबारा जांच करने के आदेश दिए हैं। इसमें सीएम कमलनाथ के खिलाफ केस की नए सिरे से जांच होगी। इस पर शिरोमणि अकाली दल के नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि मामले की दोबारा जांच होने के साथ ही सज्जन कुमार की तरह कमलनाथ का भी जेल जाना तय है।