News by – नीरज बरमेचा
(www.newsindia365.com) विगत दिनों मदर & चाइल्ड हॉस्पिटल (MCH) में रतलाम जिले के बाजना से अत्यंत गंभीर अवस्था में हातूड़ी पति मुकेश रतलाम MCH में रेफर किये गए| महिला का ब्लड प्रेशर (रक्तचाप) नापने योग्य नहीं था, वह DIC एवं शॉक की स्थिति में थी| ऐसी गंभीर अवस्था में आयी मरीज को MCH में पदस्थ महिला रोग चिकित्सक डॉ. सरिता खंडेलवाल द्वारा इंदौर ना भेजते हुए रतलाम में ही इलाज कर प्रसूता की जान बचाई|
जिसके उपरांत भोपाल में राष्ट्रिय स्वास्थ्य मिशन, भोपाल द्वारा मात्र – शिशु स्वास्थ्य एवं मृत्यु दर में कमी को लेकर कार्यशाला आयोजित की गयी| जिसमे राष्ट्रिय स्वास्थ्य मिशन के वरिष्ठ अधिकारिओ एवं मध्यप्रदेश के सभी जिलों के लेबर रूम इंचार्ज, स्त्री रोग विशेषज्ञ आदि शामिल हुए| कार्यशाला में प्रसूता के अत्यंत गंभीर अवस्था में जान बचाने के अथक प्रयासों एवं स्वास्थ्य सेवाओं में पूर्ण समर्पण भाव से सेवा देने के लिए रतलाम MCH में कार्यरत डॉ. सरिता खंडेलवाल की सराहना की गयी एवं किये गये उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित कर प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया गया|