त्योहारों के दौरान प्रशासनिक एवं पुलिस व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रहेगी, जिला शांति समिति की बैठक संपन्न

0

रतलाम  27 जुलाई 2019 । आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत जिला शांति समिति की बैठक पुलिस कंट्रोल रूम पर शनिवार को संपन्न हुई कलेक्टर रुचिका चौहान की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में बताया गया कि आगामी विभिन्न त्योहारों के दौरान प्रशासन तथा पुलिस द्वारा चाक-चौबंद व्यवस्था की जाएगी। बैठक में पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी, अपर कलेक्टर जमुना भिड़े, शहर काजी अहमद अली, प्रेम उपाध्याय, पूर्व सीसीबी अध्यक्ष अशोक चौटाला, एसडीएम श्रीमती लक्ष्मी गामड़,  शैलेंद्र डागा, सीएसपी मानसिंह ठाकुर, सीएसपी ट्रेफिक विलास वाघमारे तथा सदस्यगण उपस्थित थे।

बैठक में ईद उल अजहा पर नमाज के दौरान ईदगाह पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने का निर्देश कलेक्टर ने दिए। इसी प्रकार की व्यवस्था बोहरा समाज मस्जिद पर करने के निर्देश दिए गए। अंतिम श्रावण सोमवार पर निकाली जाने वाली शाही सवारी के दौरान मार्ग पर व्यवस्थाओं के निर्देश दिए गए। पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी त्योहारों के अवसरों पर आयोजकों की बैठक सीएसपी स्तर तथा थाना स्तरों पर कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस दौरान  सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।

शहर में आवारा पशुओं पर नियंत्रण के लिए कलेक्टर रुचिका चौहान ने नगर निगम को निर्देश दिए कि आवारा पशु नियंत्रण कार्रवाई की प्रतिदिन रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। बैठक में सदस्य अशोक चौटाला ने जैन संवत्सर के दिन मांसाहार की दुकानें बंद रखने की बात कही।