News by – विवेक चौधरी
(www.newsindia365.com) 29 जुलाई से यातायात नियमों के उल्लंघन करने वालो की अब खैर नहीं होगी। जिले के पुलिस कप्तान गौरव तिवारी के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में पुलिस विभाग यातायात नियमों के उल्लंघन करने वालो के विरुद्ध अभियान चलाकर चालानी कार्यवाही की जाएगी। पुलिस विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह अभियान सख्ती से चलाया जाएगा। साथ निम्न बिंदुओं पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
1.चार पहिया वाहनो मे ब्लैक फिल्म लगाने वालो के विरूद्व चालानी कायर्वाही की जावेगी ।
2.चार पहिया/दो पहिया वाहनो पर फैंसी नंबर प्लेट अथवा बिना नंबर वाली गाडियो के विरूद्व चालानी काय र्वाही की जावेगी ।
3.नाबालिग बच्चो द्वारा वाहन चलाते पाये जाने पर चालानी कायर्वाही की जावेगी ।
4.थर्ड पार्टी इंश्योरेंस वाहनो का नही पाये जाने पर चालानी कार्यवाही की जावेगी।
5.वाहन चलाते समय मोबाईल पर बात करने वालो के विरूद्व चालानी कार्यवाही की जावेगी ।
6.शराब पीकर वाहन चलाने वालो के विरूद्व उनके वाहन जप्त कर सख्त कायर्वाही की जावेगी ।
7.ध्वनि विस्तारक हार्न /साइलेंसर के माध्यम से ध्वनि प्रदुषण करने वाले वाहनो के विरूद्व चालानी काय र्वाही की जावेगी ।
रतलाम पुलिस आमजन से अपील करती है कि अपने वाहन सम्बंधी कागजात वाहन चलाते समय साथ लेकर ही चले व असुविधा से बचे।