जारी मानसून सत्र में जिले में गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष 16 इंच से अधिक वर्षा दर्ज की जा चुकी है। 5 सितम्बर की सुबह 8:00 बजे तक जिले में लगभग 1164.7 मिलीमीटर (46 इंच से अधिक) वर्षा औसत रूप से दर्ज की गई है। जबकि गत वर्ष इसी अवधि तक 728.3 मिलीमीटर (लगभग 29 इंच) वर्षा दर्ज की गई थी। 5 सितम्बर की सुबह 8:00 बजे समाप्त हुए 24 घंटों के दौरान आलोट में 20 मिलीमीटर, जावरा में 47 मिलीमीटर, ताल में 26 मिलीमीटर, पिपलौदा में 51, बाजना में 4 मिलीमीटर, रतलाम में 28 मिलीमीटर, रावटी में 2 मिलीमीटर, सैलाना में 10 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई।