मध्य प्रदेश के मंदसौर में लगातार हो रही बारिश लोगों के लिए खतरनाक साबित होने लगी है। भारी जल जमाव के कारण जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। घर से लेकर अस्पताल तक लोग इस बारिश से परेशान हो रहे हैं। मंदसौर के इंदिरा गांधी जिला अस्पताल में भी बारिश का पानी घुस गया है। यहां के हर वार्ड में जलभराव हो गया है जिसकी वजह से मरीज से लेकर डॅाक्टर तक परेशान हैं।
Madhya Pradesh: Several low-lying areas submerged in Mandsaur, after heavy rainfall in the area. pic.twitter.com/IVvnQcCKrN
— ANI (@ANI) September 14, 2019
शिवना नदी अपने उफान पर है जिसकी वजह से पानी पशुपतिनाथ के मंदिर में प्रवेश कर चुका है। मंदिर के चारों तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है। नदी में उफान के चलते गांवों के कई घरों में पानी घुस गया है। शहर में भी सड़कों पर पानी जमा हो गया है।
Madhya Pradesh: Water enters Indira Gandhi District Hospital in Mandsaur following incessant rainfall in the region. pic.twitter.com/LJgX300uvI
— ANI (@ANI) September 14, 2019