मंदसौर में जानलेवा बारिश, घर से लेकर अस्पताल भी हुआ पानी – पानी, हाल बेहाल

0
मध्य प्रदेश के मंदसौर में लगातार हो रही बारिश लोगों के लिए खतरनाक साबित होने लगी है। भारी जल जमाव के कारण जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। घर से लेकर अस्पताल तक लोग इस बारिश से परेशान हो रहे हैं।   मंदसौर के इंदिरा गांधी जिला अस्पताल में भी बारिश का पानी घुस गया है। यहां के हर वार्ड में जलभराव हो गया है जिसकी वजह से मरीज से लेकर डॅाक्टर तक परेशान हैं।

advt.

शिवना नदी अपने उफान पर है जिसकी वजह से पानी पशुपतिनाथ के मंदिर में प्रवेश कर चुका है। मंदिर के चारों तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है। नदी में उफान के चलते गांवों के कई घरों में पानी घुस गया है। शहर में भी सड़कों पर पानी जमा हो गया है।

advt.