दो दिन के लिए कान्वेंट स्कूल ने किया अवकाश घोषित

0
News By – नीरज बरमेचा

(www.newsindia365.com) बुधवार को शहर के नामी गिरामी निजी स्कूल की छात्रा के साथ उसी की कक्षा में पढ़ने वाले 2 छात्रों द्वारा गैंगरेप की घटना प्रकाश में आने से सनसनी फैल गई। घटना शहर के नामी-गिरामी स्कूल सेंट जोसफ कान्वेंट की छात्रा की होने से लोगों में तुरंत चर्चा का विषय बन गई। पीड़िता द्वारा रिपोर्ट करने पर यह ज्ञात हुआ कि आरोपी पीड़िता की कक्षा में ही पढ़ता है।

आज विरोध में शहर में निकला मार्च, हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए। स्थिति बिगड़ने पर पथराव के बाद पुलिस ने बल का प्रयोग किया और  आंसू गैस के गोले भी छोड़े| बता दे की विरोध में आये कुछ लोगो ने आज स्कूल प्रांगण में तोड़ फोड़ भी की है|  
इस कारण से ही सेंट जोसफ कान्वेंट स्कूल ने 27 एवं 28 सितम्बर (शुक्रवार एवं शनिवार)  को विद्यालय का अवकाश घोषित किया है| मुख्य कारण अभी पता नहीं चला है की आखिर सेंट जोसफ कान्वेंट स्कूल ने अवकाश घोषित क्यों किया?