एक बार फिर उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी सुर्ख़ियों में, कांग्रेस के ही विधायक को दिया धक्का, विडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद बदले तेवर

0

News By – नीरज बरमेचा  

(www.newsindia365.com) रतलाम जीतू पटवारी यह नाम अक्सर चर्चाओं में रहता है सुर्खियों में रहता है जीतू पटवारी अपने बयानों एवं क्रियाकलापों से अक्सर चर्चाओं में बने रहते हैं अब एक बार पुनः जीतू पटवारी का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी जिन पर शिक्षा का भार है वह पुनः एक बार चर्चाओं में हे इस बार उनका बयान चर्चा का विषय नहीं बन रहा है इस बार उनका एक वायरल वीडियो चर्चा का विषय बन रहा है जिसमें वह कांतिलाल भूरिया की नामांकन रैली के दौरान मुख्यमंत्री कमलनाथ के सामने रतलाम जिले के आलोट विधायक मनोज चावला एवं एक अन्य कार्यकर्ता को दो बार जबरदस्त धक्का मारते हुए दिख रहे हैं पूरा घटनाक्रम 30 तारीख को कांतिलाल भूरिया के नामांकन की रैली का है कांतिलाल भूरिया झाबुआ से विधायक का चुनाव लड़ रहे हैं इस दौरान उनके नामांकन बनने के लिए मुख्यमंत्री कमलनाथ सहित कई नेता बढ़ाने तथा पार्टी के पक्ष में माहौल बनाने के लिए वहां पर पर पहुंचे थे तथा आम सभा ली थी नामांकन के दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ आदिवासी पद्धति से ढोल की थाप पर नाचते हुए दिख रहे हैं तथा स्वयं ढोल बजा रहे हैं उनके साथ जीतू पटवारी भी हैं इस दौरान कमल नाथ को देखकर कार्यकर्ताओं में जोश दुगना हो जाता है तथा आलोट से विधायक मनोज चावला एवं अन्य कार्यकर्ता उनकी ढोल की थाप पर सामने आकर नाचने लगते हैं परंतु जीतू पटवारी को यह नागवार गुजरता है और वह दो बार उन्हें धक्का दे देते हैं| हालांकि मामला सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद जीतू पटवारी के सुर बदल गए|

Advt.

उनके इस क्रियाकलाप पर मनोज चावला एक बार तो हतप्रभ होकर उनकी और देखते हैं और उन्हें समझ नहीं आता  कि मैं विधायक हूं या नहीं  क्या जीतू पटवारी मुझे नहीं जानते तथा पुनः साइड में हो कर मन मसोस के नृत्य करने लगते हैं किसी भी पार्टी की रीढ़ उसका कार्यकर्ता उसका विधायक होता है और अगर चुनाव के दौरान उनके साथ इस प्रकार का व्यवहार किया जाए तो या कहीं प्रश्नचिन्ह खड़े कर देता है निश्चिती विधायक मनोज चावला तथा वह के कार्यकर्ताओं का इस हरकत से मन विचलित हुआ होगा और चुनावी समय में या पार्टी के लिए उचित नहीं लगता उल्लेखनीय जीतू पटवारी रतलाम में किसान आंदोलन के दौरान किसानों को गाली देकर पुकारते हुए सुर्खियों में आए थे उसके बाद अन्य बयानों से सुर्खियों में आए हाल ही में सभी पटवारियों को भ्रष्ट देकर सुर्खियों में चल रहे हैं अभी एक नया मामला सामने आया है इस संदर्भ में मनोज चावला से संपर्क करना चाहा तो उनसे संपर्क नहीं हो पाया प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री अगर इस प्रकार का आचरण प्रस्तुत करेंगे तो प्रदेश के छात्र छात्राओं में क्या संदेश जाएगा समझा जा सकता है|

विडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद बदले तेवर:-