13 अक्टूबर, रविवार को शहर सराय में होंगा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पथ संचलन का संगम, जानिए क्या होंगा मार्ग और कैसी रहेंगी रूपरेखा?

0
फाइल फोटो

News By – नीरज बरमेचा

  • 13 अक्टूबर, रविवार को शहर के प्रमुख मार्ग से होकर निकलेंगा पथ संचलन 
  • इस वर्ष नगर के दो स्थानों से निकलेगा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का पथ संचलन
  • शहर सराय में होंगा संगम 
  • पहला स्थान जैन स्कूल (बाजना बस स्टैण्ड) एवं द्वितीय स्थान रावण दहन स्थल (80 फ़ीट रोड) होंगा  
  • आर्ट एवं विज्ञान महाविद्यालय कॉलेज रोड पर होंगा समापन स्थल    

(www.newsindia365.com) रतलाम – विजयदशमी के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के परंपरागत वार्षिक उत्सवों में से विजयादशमी पथ संचलन 13 अक्टूबर रविवार को प्रातः निकाला जाएगा। इस बार रतलाम नगर की कुल 41 बस्तियों में से अधिक्तर बस्तियों में पूर्वाभ्यास संचलन निकाला जा चूका है।

जिला प्रचार प्रमुख विवेक जायसवाल ने बताया कि इस वर्ष रतलाम नगर के एक जैन स्कूल बाजना बस स्टेण्ड एवं दूसरा दशहरा मैदान 80 फीट रोड, दो प्रमुख स्थानों से घोष की मधुर ध्वनि पर कदम ताल करते हुए पूर्ण गणवेश में स्वयंसेवको संचलन निकलेगा जो नियत स्थान पर संगम हो कर साईस एंड आर्ट कॉलेज मैदान पर समापन होगा।

Advt.

ऐसी रहेंगी पथ संचलन मार्ग की रुपरेखा : – 

(1) पथ संचलन- दिनांक 13 अक्टूबर 2019, रविवार
स्थान- जैन स्कूल, बाजना बस स्टैण्ड, सागोद रोड
एकत्रीकरण समय- प्रातः 7:15 बजे
संचलन मार्ग- जैन स्कूल से प्रारंभ, लक्कड़ पीठा रोड, चांदनी चौक, चौमुखी पुल, गणेश देवरी, रानी जी का मंदिर, शहर सराय, लोकेंद्र टॉकीज रोड, जेल रोड, कॉलेज ग्राउंड में समापन

(2) पथ संचलन- दिनांक 13 अक्टूबर 2019, रविवार
स्थान- रावण दहन स्थल 80 फिट रोड रत्नपुरी
एकत्रीकरण समय- प्रातः 7:15 बजे
संचलन मार्ग- रावण दहन स्थल 80 फिट रोड से प्रारंभ, अलकापुरी चौराहा, राम मंदिर चौराहा, चेतक ब्रिज, सैलाना बस स्टैंड, गायत्री टॉकीज रोड, शहर सराय, लोकेंद्र टॉकीज रोड, जेल रोड, कॉलेज ग्राउंड में समापन

संगम स्थल- शहर सराय चौराहा

दोनों पथ संचलन का संगम शहर सराय पर होंगा, उसके पश्यात दोनों पथ संचलन साथ में होकर एकत्रीकरण स्थल पर पहुँचेंगे|