21 अक्टूबर को शुरू होंगी ऑनलाइन Redmi Note 8 और Redmi Note 8 Pro की बिक्री, जानिए क्या है इसमें ख़ास?

0

Redmi Redmi Note 8 and Note 8 Pro Launch: स्मार्टफोन बनानेवाली चीनी कंपनी शाओमी ने भारत में रेडमी नोट 8 सीरीज (Redmi Note 8) सीरीज भारत में लॉन्च कर दिया है|

Redmi की इस सीरीज में Redmi Note 8 और Redmi Note 8 Pro स्मार्टफोन्स पेश किये गए हैं. इन हैंडसेट्स को पहले चीन में लॉन्च किया गया था| कंपनी ने इस बार इस स्मार्टफोन लॉन्च के दौरान गेमिंग यूजर्स को लुभाने की पूरी कोशिश की है. इस स्मार्टफोन में गेमिंग सेंट्रिक मिड रेंज प्रोसेसर दिया गया है, जो मीडियाटेक का है.

Redmi Note 8 और Redmi Note 8 Pro की खूबियों की बात करें, तो रेडमी नोट 8 प्रो की सबसे अहम खासियत इसके कैमरे हैं. Redmi Note 8 Pro में चार रियर कैमरे दिये गए हैं| मेन कैमरा 64 मेगापिक्सल का है, एक 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस है और दो कैमरे दो मेगापिक्सल के हैं. सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है|

Advt.

रेडमी नोट 8 प्रो हैंडसेट गेमिंग के लिए MediaTek के नये Helio G90T प्रोसेसर, लिक्विड कूलिंग तकनीक और 8GB रैम से लैस है| अन्य खासियतों की बात करें, तो रेडमी नोट 8 प्रो में 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा, गेम टर्बो 2.0 मोड, 4500 एमएएच बैटरी और 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है. इसके अलावा, इसमें 6.53 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है और इसका एस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 का है.

Redmi Note 8 Pro के फीचर्स

  • डिस्प्ले – 6.53 इंच
  • रिजॉल्यूशन – 1080
  • ओएस – एंड्रॉयड
  • फ्रंट कैमरा – 20 मेगापिक्सल
  • रियर कैमरा – 64+8+2+2 मेगापिक्सल
  • रैम – 6 जीबी
  • स्टोरेज – 64 जीबी
  • बैटरी – 4500 एमएएच

Redmi Note 8 में 6.39 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले दी गई है. स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 90% की है. इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 665 प्रोसेसर दिया गया है और इसे आप 6GB रैम वेरिएंट में खरीद सकते हैं| कनेक्टिविटी के लिए इसमें USB Type C पोर्ट है. रेडमी नोट 8 चार रियर कैमरे, 48 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरे, वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले, 128 जीबी तक स्टोरेज, 4000mAh की बैटरी और 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है.

Redmi Note 8 के फीचर्स

  • डिस्प्ले – 6.30 इंच
  • रिजॉल्यूशन – 1080
  • ओएस – एंड्रॉयड
  • फ्रंट कैमरा – 13 मेगापिक्सल
  • रियर कैमरा – 48+8+2+2 मेगापिक्सल
  • रैम – 4 जीबी
  • स्टोरेज – 64 जीबी
  • बैटरी – 4000 एमएएच

Redmi Note 8
4GB/64GB – 9,999 रुपये
6GB/128GB – 12,999 रुपये

Redmi Note 8 Pro
6GB/64GB   – 14,999 रुपये
6GB/128GB – 15,999 रुपये
8GB/128GB – 17,999 रुपये