अवैध होर्डिंग्स और बैनर से मुक्त होगा रतलाम शहर, कलेक्टर ने दिए आदेश…

0

News By – विवेक चौधरी (रतलाम ब्यूरों प्रमुख)

(www.newsindia365.com)  रतलाम। मुख्यमंत्री कमलनाथ के पहल एवं मुख्य सचिव से प्राप्त निर्देश पर जिला कलेक्टर ने रतलाम जिले के सभी नगरीय निकाय को अवैध होर्डिंग्स और बैनर्स इत्यादि से मुक्त करने का आदेश दे दिया है। अब कलेक्टर की अनुमति से ही होर्डिंग, फ्लेक्स इत्यादि लगाए जा सकेंगे। रविवार को जिलाधीश रुचिका चौहान ने पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी, जिले के आला अधिकारियों, अनुविभागीय अधिकारियों, नगर निकाय अधिकारी, रतलाम महापौर सुनीता यार्दे, निगम अध्यक्ष अशोक पोरवाल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष डी पी धाकड़, कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेश भरावां, भाजपा जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह लुनेरा, अनेक जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों तथा फ्लेक्स व्यवसायियों की उपस्थिति में एक आवश्यक बैठक में आगामी 3 दिनों में अवैध होर्डिंग्स, फ्लेक्स, बैनर्स को चिन्हित करके हटाने के निर्देश दिए।
Advt.

आगामी दिनों में मध्यप्रदेश परिसंपत्ति विरूपण अधिनियम तथा मध्यप्रदेश आउटडोर विज्ञापन नीति के तहत शहर सौंदर्यीकरण, यातायात सुरक्षा, राजस्व नियम इत्यादि के लक्ष्य के साथ जिले के सभी नगरीय निकाय क्षेत्रों को अवैध होर्डिंग मुक्त करने के निर्देश दिए है। उन्होंने उपस्थितिजनों को संबोधित करते हुए यह बताया कि इस पर जल्द कार्यवाही की जाएगी। नोडल अधिकारी नियुक्ति करने, टीम बनाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही नियम तोड़ने वालों के ऊपर सख्त कार्यवाही की जाएगी। जिलाधीश ने यह भी बताया कि जल्द ही यह स्पष्ट हो जाएगा कि अनुमति की प्रक्रिया और नियम क्या होंगे।