पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल के उज्जैन और देहरादून के बीच चलने वाली उज्जैनी एक्सप्रेस को घने कोहरे के कारण पुनः निरस्त किया गया है। उत्तर भारत में छा रहे घने कोहरे के कारण उज्जैनी एक्सप्रेस को पुनः निरस्त किया गया है। पूर्व में गाड़ी संख्या 14310 देहरादून उज्जैन एक्सप्रेस को दिनांक 15 से 29 जनवरी 2020 तक निरस्त किया गया था, जिसे पुनः दिनांक 04 से 26 फरवरी 2020 तक निरस्त किया गया है। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 14309 उज्जैन-देहरादून एक्सप्रेस को पूर्व में दिनांक 16 से 31 जनवरी 2020 तक निरस्त किया गया था, उसे पुनः 05 से 27 फरवरी 2020 तक निरस्त किया गया है। उक्त जानकारी रतलाम रेल मंडल प्रवक्ता ने दी है। आपको बता दे कि इन दिनों उत्तर भारत सहित देश के अनेक हिस्सों में कड़ाके की ठण्ड पड़ रही है। इसी के चलते उत्तर भारत कोहरे के चपेट में है। जिससे ट्रेनों के परिचालन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।