कमलनाथ के कांग्रेस कार्यालय आने से पहले नेताओं में थप्पड़बाजी, दोनों पहुंचे थाने, देखे विडियो

0

इंदौर स्थित कांग्रेस कार्यालय में आयोजित गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के पहले पार्टी के दो नेता आपस में भिड़ गए। दोनों ने एक दूसरे को जमकर अपशब्द कहे और आपस में थप्पड़ भी मारे। बाद में पुलिस और अन्य नेताओं ने बीच-बचाव कर मामला संभाला।

मारपीट के बाद कांग्रेस नेता चंदू कुंजीर और देवेंद्र सिंह यादव दोनों ही एक दूसरे के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के लिए पंढरीनाथ थाने पहुंचे हैं।


बताया जा रहा है कि गांधी भवन स्थित कांग्रेस कार्यालय पर गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री कमलनाथ आने वाले थे। उनके आगमन से पहले कांग्रेस नेता देवेंद्र यादव और चंदू कुंजीर के बीच किसी बात को लेकर बहसबाजी हुई। बाद में दोनों नेता एक दूसरे पर थप्पड़ चलाने लगे।

मुख्यमंत्री की सुरक्षा में लगे जवानों ने दोनों नेताओं को अलग किया और मामले को संभाला। हालांकि अभी तक यह जानकारी नहीं मिल सकी है कि दोनों नेता किस बात पर आपस में उलझ गए थे।

इतना ही नहीं मुख्यमंत्री कमलनाथ जब कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे तो उनके स्वागत के लिए भी कांग्रेसियों ने धक्का-मुक्की की। इन सबके बीच मुख्यमंत्री ने कार्यालय पर ध्वजारोहण किया।