[insta-gallery id="0"]
होम Breaking News कोरोना वायरस की वजह से शेयर बाजार में बड़ी गिरावट, सेंसेक्स 1000...

कोरोना वायरस की वजह से शेयर बाजार में बड़ी गिरावट, सेंसेक्स 1000 अंक लुढ़का

0

कोरोना वायरस की वजह से शेयर बाजार में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है. सेंसेक्स 1000 अंक लुढ़क गया है.  गौरतलब है कि गुरुवार को भी शेयर बाजार में गिरावट का दौर जारी रहा, दिन के कारोबार की समाप्ति के समय सेंसेक्स में 143.30 अंकों की गिरावट दर्ज की गयी और सेंसेक्स 39745.66 अंकों पर बंद हुआ, वहीं निफ्टी के 11633.30 आंकड़ों पर बंद हुआ. कोरोना वायरस को लेकर चिंता के बीच विदेशी कोषों की निकासी से गुरुवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 200 अंक नीचे आ गया था. 

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 202.44 अंक या 0.51 प्रतिशत टूटकर 39,686.52 अंक पर आ गया था. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी शुरुआती कारोबार में 62.75 अंक या 0.54 प्रतिशत के नुकसान से 11,615.75 अंक पर आ गया था.

सेंसेक्स की कंपनियों में एचसीएल टेक, एचडीएफसी बैंक, टीसीएस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, इंडसइंड और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर नीचे आए थे.  वहीं दूसरी ओर टाइटन, एनटीपीसी, नेस्ले इंडिया और कोटक बैंक के शेयर लाभ में चल रहे थे. सरकार की रेलवे के सार्वजनिक उपक्रम राइट्स में 10 प्रतिशत हिस्सेदारी बिक्री के लिए बिक्री पेशकश (ओएफएस) गुरुवार को खुला. 

साभार – NDTV Khabar

error: Content is protected !!