रतलाम शहर के तीन सर्राफा व्यवसायियों के यहाँ आयकर विभाग की बड़ी कार्यवाही, जानिए कहाँ हुयी ये कार्यवाही?

0

News By – नीरज बरमेचा 

  • अनमोल रतन ज्वेलर्स, एस जी गोल्ड ज्वेलर्स, मोहराज ज्वेलर्स पर हुयी कार्यवाही
  • शहर के तीन स्वर्ण आभूषण विक्रेताओं पर आयकर के छापे
  • करोडों की कर चोरी मिलने के संकेत
  • स्वर्ण व्यवसायियों में मचा हड़कंप

प्रदेश में कई स्थानों पर बीते दो दिन में आयकर विभाग की कार्रवाई की खबरों के बीच शुक्रवार को रतलाम में भी विभाग ने तीन स्वर्ण आभूषण विक्रेताओं की दुकानों पर कार्रवाई शुरु की। आयकर सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आयकर विभाग की अलग अलग टीमों ने चांदनी चौक स्थित तीन प्रतिष्ठित ज्वैलर्स पर कार्रवाई शुरु की। आयकर छापों की खबर से पूरे सराफा बाजार में हडकम्प मच गया। आयकर सूत्रों के मुताबिक छापों की यह कार्रवाई आयकर विभाग के संयुक्त कमिश्नर विनोद चक्रवर्ती के नेतृत्व में की गई। छापों की इस कार्रवाई में विभाग के करीब दो दर्जन कर्मचारी अधिकारी शामिल है। आयकर विभाग के इन छापों से करोडों की करचोरी सामने आने की उम्मीद है। छापे की कार्रवाई देर रात तक चलने का अनुमान है।