आईफा अवॉर्ड्स (IIFA Awards 2020) इस साल मध्यप्रदेश के इंदौर में होने जा रहे थे. लेकिन अब कोरोना वायरस (Corona Virus) के चलते इन अवॉर्ड्स को पोस्टपोन्ड कर दिया गया है.
📃 : @IIFA 2020 awards that were scheduled to take place this month have now been postponed now due to the #coronavirus scare.#iifa2020 pic.twitter.com/jAqjSe3Svh
— CloutNews (@CloutNewsMedia) March 6, 2020
इस बार के आईफा अवॉर्ड मध्यप्रदेश के इंदौर में होने जा रहे थे. लेकिन अब एक आधिकारिक बयान जारी करते हुए इस अवॉर्ड की कमेटी ने साफ कर दिया है कि कोरोना वायरस के चलते ये अवॉर्ड अब तय तारीख पर नहीं होंगे. आईफा द्वारा जारी बयान के अनुसार, कोरोना वायरस (COVID-19) के बढ़ते खतरे के चलते आईफा के फैंस की सेहत और सुरक्षा को देखते हुए जनरल कमेटी, फिल्म इंडस्ट्री के लोगों और मध्यप्रदेश सरकार से सलाह करने के बाद आईफा 2020 अवॉर्ड्स को पोस्टपोन्ड करने का फैसला किया गया है.
ये अवॉर्ड मार्च के आखिर में होने वाले थे. इन अवॉर्ड्स की नई डेट और जानकारी जल्द ही हम सामने रखेंगे. हम इस स्थगन के चलते होने वाली परेशानी के लिए माफी मांगते हैं और उम्मीद करते हैं कि आप इस समय की संवेदनशीलता को समझेंगे.’
बता दें कि दो दिन पहले ही मुंबई में कार्तिक आर्यन, कटरीना कैफ और दिया मिर्जा ने इस बार के आईफा अवॉर्ड्स की तारीख और बाकी जानकारी के लिए मुंबई में प्रेस कॉन्फरेंस की गई थी.